छत्तीसगढ़ – 2 घंटे चली पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़ा असलहा और बारूद
कल्पना रघुवंशी
रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस ने आज नक्सलियों की कमर तोड़ कार्यवाही को अंजाम दिया है। छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले के मानपुर में बुधवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। लगभग दो घंटे चली इस मुठभेड़ में पुलिस ने बड़ी मात्रा में नक्सलियों के सामान सहित पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए बम जब्त किए।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र मानपुर के बुकमरका इलाके में बुधवार को सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि बुकमरका इलाके में नक्सलियों ने कैम्प लगाया है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम सर्चिंग के लिए निकली। बुकमरका के जंगल में नक्सलियों ने पुलिस को आते देखा तो फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप का कहना है कि बुकमरका क्षेत्र में नक्सली कैम्प किए हुए थे। सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी रवाना की गई थी। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने विस्फोट कर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू की।