राफेल विवाद – जारी है संसद में रार, राहुल ने कहा रक्षा मंत्री दस्तावेज़ दे अथवा इस्तीफा दे.
आदिल अहमद
नई दिल्ली/ राफेल सौदे पर आज भी संसद में हंगामा जारी रह सकता है। विपक्ष लोकसभा के साथ-साथ आज राज्यसभा में भी राफेल का मुद्दा उठाने की तैयारी में है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपने सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है। इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर निर्मला सीतारमण पर जवाबी हमला किया है। राहुल ने लिखा है कि राफेल पर पीएम के झूठ का बचाव करने की उत्सुकता में रक्षा मंत्री ने संसद में झूठ बोला। रक्षा मंत्री को संसद के सामने उन दस्तावेज़ों को ज़रूर रखना चाहिए जिसके तहत एचएएल को एक लाख करोड़ का सरकारी प्रोजेक्ट देने की बात कही गई है या फिर इस्तीफ़ा देना चाहिए।
राहुल के ट्वीट के कुछ ही घंटों बाद निर्मला सीतारमण ने पलटवार करते हुए लिखा, ‘ऐसा लगता है कि वास्तव में आपको एबीसी से शुरुआत करने की ज़रूरत है। आपके जैसे लोगों पर जनता को गुमराह करने का भूत चढ़ा हुआ है, जो बिना आर्टिकल पढ़े उसे कोट करते हैं।’ उन्होंने कहा कि 4 जनवरी को मेरे द्वारा लोकसभा में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स पर दिए एक बयान पर संशय उठाया जा रहा है। मैं स्प्ष्ट करना चाहती हूं कि 2014 से अब तक रक्षा मंत्रालय और एचएएल के बीच 26570 करोड़ रुपये के ऑर्डर साइन हो चुके हैं और 73 हज़ार करोड़ रुपये के आर्डर पाइपलाइन में हैं। इसमें 50 हज़ार करोड़ के 83 तेजस लड़ाकू विमान, 15 हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टर, 20 हज़ार करोड के 200 कमोव हेलीकॉप्टर, 19 डोर्नियर विमान व एरो इंजन के आर्डर शामिल हैं। इसको लेकर गलत तरीके से सवाल उठाए जा रहे है और दुष्प्रचार किया जा रहा है।
वही बीजेपी भी इस मुद्दे पर हमलावर दिख रही है। वो एचएलए के मामले में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने को लेकर राहुल से इस मामले में संसद में माफी मांग की कर रही है। वही आज संसद सत्र में रक्षा मंत्री से संसद में झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी संसद में हंगामा करेगी जिसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी सम्मिलित होने की संभावना है। इसको लेकर पहले ही राहुल और रक्षा मंत्री निर्मला के बीच ट्विटर में जंग हो रही है।