एनएचएम सविंदा कर्मचारियों ने काला फीता बांध कराया विरोध दर्ज, रहेंगे हड़ताल पर
गौरव जैन
रामपुर. आज उत्तरप्रदेश राष्ट्रीय मिशन संविदा कर्मचारी संघठन के सदस्यों ने अपनी मांगों जैसे समान कार्य के साथ समान वेतन , मानव संसाधन नीति, आउट सोर्सिंग को समाप्त करने, सृजित पदों के सापेक्ष कार्यरत संविदा कर्मचारियों को समायोजन वेतन विसंगति , मृतक आश्रित के परिवार को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी तथा निष्कासित कर्मचारियों की सम्मान बहाली तथा पूर्व निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार आज जनपद रामपुर के जिला अस्पताल , समस्त सामुहिक केंद्र व चिकित्सा इकाई में कार्यरत एन एच एम संविदा कर्मचारियों द्वारा काला फीता बांधकर विरोध दर्शाने के साथ अपने कार्यो का निर्वहन किया गया ।
साथ ही प्रदेश के अन्य जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार समस्त जनपद में संविदा कर्मचारियों द्वारा काला फीता बांधकर कार्य को सम्पादित किया गया आज के सफल कार्यक्रम के साथ दिनाक 19-01-2019 को 2 घण्टे का बहिष्कार किया जाएगा तथा उक्त माँगो को 20 जनवरी तक पूरी न करने पर 21 -01-2019 से समस्त एनएचएम संविदा कर्मचारी आकस्मिक सेवायो को छोड़कर हड़ताल करेंगे।