सरकार द्वारा रेट घटने के बावजूद बाजार में महंगी बिक रही खाद
फारुख हुसैन
मोहम्मदी खीरी-उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के हित के लिए रेट घटाया लेकिन स्थानीय व्यापारियों द्वारा पुराने रेट में किसानों को खाद दी जा रही है। यूरिया के दामों में सरकार ने कटौती तो कर दी उसके बावजूद स्थानीय व्यापारी खाद को पुराने रेट में बेच रहे हैं ।जिला कृषि अधिकारी के मुताबिक यूरिया के 50 किलोग्राम बाइक की कीमत 330.50 रुपये से घटकर ₹295 प्रति बैग हो गई है।
45 किलोग्राम यूरिया बाइक की कीमत 299 से घटकर 260 रुपये 50 पैसे प्रति बैग हो गई है।लेकिन स्थानीय दुकानदार किसानों को कम दाम पर यूरिया नहीं उपलब्ध करा पा रहे हैं।मोहम्मदी के ग्राम कंधरापुर प्रधान पति प्रदीप वर्मा उर्फ पप्पू भैया ट्यूनिया के रामविलास पुत्र पन्नालाल कस्बे की एक दुकान पर खाद लेने के लिए पहुंच गए और 6 बोरी यूरिया खाद की मांग की तो दुकानदार ने 45 किलोग्राम बाइक की कीमत 330 प्रति बैग बताइए जब उनसे सरकार द्वारा दाम घटाए जाने की बात कही तो दुकानदार ने उसे खाद कम दाम पर देने से मना कर दिया। कंधरापुर प्रधान पति ने बताया कि उन्हें 330 के रेट से दुकानदार ने खाद दी है।
उधर दुकानदारों का कहना है।कि हमने खाद महंगे दरों में खरीददारी की है।इसलिए हम महंगी बिक्री कर रहे हैं।जिम्मेदार अधिकारियों से जानकारी चाही तो बताया यह गंभीर विषय है।जल्द ही दुकानों पर छापेमारी की जाएगी अगर इस तरीके का कृत्य दुकानदार कर रहे हैं। तो कार्रवाई की जाएगी दुकानदारों से अगर गलत तरीके से पैसा या उत्पीड़न अगर कोई कर रहा है। तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।