देश के हर शहर को एम्स जैसे अस्पताल की ज़रूरत है : मरयम खान
गौरव जैन
रामपुर. आज दिनांक 29 जनवरी 2019 को तालीम तरबियत वेलफ़ेयर सोसायटी की अध्यक्ष मरयम खान, तंज़ीम के प्रबंधक फैसल खा लाला और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष मशकूर उस्मानी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में जाकर देश के कोने-कोने से आए मरीज़ो का हाल जाना और शेल्टर होम में कमज़ोर हालात के मरीज़ो के परिजनों को कंबल का वितरण किया।
इस मौके पर तंज़ीम की अध्यक्ष मरयम खान ने कहा कि हमें समाज के हर वर्ग के लिए काम करना है यहाँ देश के कोने-कोने से बहुत कमज़ोर लोग बेहद परेशानी और मजबूरी में आते हैं जहां उनको बिना सिफ़ारिश के एडमिशन भी नही मिलता है। कहा देश के हर शहर में एम्स जैसे अस्पताल की ज़रूरत है लिहाज़ा सरकारों को इस दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि भारत को दुनिया के और देशों की तरह स्वस्थ और समर्द्ध बनाया जा सके।
इस मौके पर रामपुर से आए तंजीम के प्रबंधक फैसल खान लाला ने कहा कि हम लोगो को अपना थोड़ा वक्त निकाल कर अपने शहर के सरकारी अस्पतालों में जाकर कमज़ोर हालात के मरीज़ो की मदद करना चाहिए एक दूसरे के काम आना ही सभ्य समाज की संपूर्ण रचना करता, तालीम के साथ सेहत का ख्याल रखना भी बेहद ज़रूरी है।
इस मौके पर एएमयू छात्रसंघ अध्यक्ष मशकूर उस्मानी, तंज़ीम के उपप्रबंधक सिफ़त अली खा, आसिम मालिक, शिराज़ जमील खा, नरेंद्र कुमार, मोहसिन खा आदि लोग मौजूद रहे।