मोदी जी जब तक सवालो का जवाब नही देंगे और थेथरई करेगे तो सुनेगे चौकीदार चोर – शत्रुधन सिन्हा

आफताब फारुकी 

नई दिल्ली: ममता बनर्जी के मंच पर बीजेपी नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा निशाना साधते हुवे कहा है कि अगर आप मोदी जी जब तक राफेल पर थेथरई करेंगे, तब तक आप सुनते रहेंगे कि चौकीदार चोर है। यही नही मंच से बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही सरकार से कई सवाल दागे और पीएम मोदी से पूछा कि आप जब तक सवालों से भागते रहेंगे तब तक हम सबको मानना पड़ेगा कि वाकई ‘चौकीदार चोर’ है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने रैली में कहा कि देश बदलाव चाहता है। मुझसे लोग कहते हैं कि मैं बीजेपी के खिलाफ बोलता हूं, लेकिन अगर सच कहना बगावत है तो समझो मैं भी बागी हूं। हो सकता है कि इस रैली के बाद मैं भाजपा में नहीं रहूं। बीजेपी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इस क्षण तक मैं अभी भाजपा में हूं। अभी यशवंत सिन्हा कह रहे थे कि इस रैली के बाद मैं पार्टी से जरूर निकाल दिया जाऊंगा। अगर मैं बीजेपी में हूं भी तो मैं पहले भारत के जनता का हूं। मेरी जवाबदेही और जिम्मेदारी भारत के जनता के प्रति है। मैं जो भी करता हूं और कहता हूं वह देशहित और जनहित में है।

उन्होंने कहा कि देशहित से बड़ा कुछ नहीं होता। मैं पार्टी को आईना दिखाता हूं। बताता हूं कि यह लोकतंत्र है, ज्यादा ज्यादतियां मत करो। उन्होंने अटल जी को याद करते हुवे कहा कि मैं कहता हूं कि अटल जी के जमाने में लोकशाही थी, इस जमाने में तानाशाही है। यह नहीं चलेगा। यह ज्याददती है देश के लोगों के साथ। अचानक रातोंरात तुगलकी फरमान जारी कर दिया। आपने नोटबंदी की घोषणा कर दी। क्यों आपने नोटबंदी की घोषणा कर दी। क्या कभी सोचा कि इससे कभी रेहड़ी, पटरी वाले, किसानों, मजदूरों, युवाओं पर क्या असर पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि बगैर किसी से सलाह लिए आपने यह किया। मैं यकीनन कहता हूं कि यह पार्टी का फैसला नहीं था। अगर पार्टी का यह फैसला होता तो आडवाणी जी, जोशी जी, यशवंत सिन्हा, शौरी जी और मुझे भी पता होता। मगर यह फैसला सीधे पीएमओ से हुआ। नोटबंदी वाले फैसले को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अपने ही पैसे निकालने के लिए लोगों को शर्मींदगी का सामना करना पड़ा। व्यापार बर्बाद हो गया। घर की महिलाएं, माताएं-बहनें जो घर के लोगों के लिए अच्छी नीयत से पैसे दबा कर रखी थी, वे सब अचानक हवा-हवाई हो गए। आखिर नोटबंदी का अधिकार किसने दिया। अभी नोटबंदी से उबर ही नहीं पाए थे कि जीएसटी का फरमान जारी कर दिया। कांग्रेस के अध्यक्ष जो काबिल हैं, जिन्हें एक साल में तीन राज्यों में कांग्रेस को जीत दिलाई, उन्होंने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स नाम दिया। अभी तक जीएसटी में 368 संशोधन किया गया। खुद जब मोदी जी मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने घोर विरोध किया था। जीएसटी को लेकर ऐसी घोषणा की कि जैसे दूसरी आजादी मिली हो।

उन्होंने कहाकि बिहार में इसे थथरई करना कहते हैं। अगर आप मोदी जी जब तक राफेल पर थेथरई करेंगे, तब तक आप सुनते रहेंगे चौकीदार चोर है। उन्होंने कहा कि  एचएएल ने सुखोई जैसे हवाई जहाज बनाए। एचएएल जो हिंदुस्तान की अपनी कंपनी है, उसे यह क़ॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया, मगर जो दस दिन पहले कंपनी आई और उसने एक साइकिल तक नहीं बनाई, उसे आपने यह कॉन्ट्रैक्ट क्यों दे दिया। मोदी जी राफेल पर जवाब दीजिए, नहीं तो जब तक ‘थेथरई’ करेंगे, आप सुनते जाएंगे देश का ‘चौकीदार चोर’ है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *