शहीद इस्पेक्टर सुबोध के परिजनों को दिया उत्तर प्रदेश पुलिस ने 70 लाख की सहायता राशि
आफताब फारुकी
नई दिल्ली : इस तस्वीर में जिस पुलिस वाले को अपने परिवार के साथ देख रहे है वह उत्तर प्रदेश पुलिस का बहादुर, ईमानदार और निष्पक्ष पुलिस इस्पेक्टर था। नाम शहीद सुबोध कुमार सिंह। बुलंदशहर दंगो ने इस ईमानदार इस्पेक्टर की जान ले लिया। आज महीने से अधिक गुज़र जाने के बाद इसके हत्यारे सलाखों के पीछे है। अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस शहीद के परिवार को 70 लाख रुपये का मदद राशि दिया है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि योगी सरकार द्वारा दिए गये 50 लाख रुपये के मुआवजा राशि के अलावा, हमने भी खुद के बल पर 70 लाख रुपये की मदद राशि दी है।
बता दें कि बुलंदशहर हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को न सिर्फ गोली मारी गई थी, बल्कि पहले कुल्हाड़ी से उनके सिर पर वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया था। पुलिस ने 28 दिन बाद इस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाले कलुआ उर्फ राजीव को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक कलुआ ने ही सबसे पहले सुबोध कुमार सिंह पर हमला किया था। कलुआ कुल्हाड़ी से पेड़ की टहनी काट सड़क जाम कर रहा था, इंस्पेक्टर ने रोका तो उसने कुल्हाड़ी से उन पर ही हमला कर दिया।