राज्यसभा में भी सवर्ण आरक्षण बिल पास, पक्ष में 165 और विरोध में 7 वोट पड़े
अंजनी राय
नई दिल्ली. राज्यसभा में सांसदों की मौजूदा संख्या 244 है। बिल पारित कराने के लिए दो तिहाई वोट (163) जरूरी हैं। भाजपा 73 समेत राजग के 98 सांसद हैं। लोकसभा में पहले ही पास हो चुका है संविधान संशोधन बिल। सपा-बसपा-कांग्रेस सहित कई दलों ने बिल का समर्थन किया है।
राज्यसभा में सवर्ण आरक्षण पर संविधान संशोधन बिल पास। पक्ष में 165 और विरोध में 7 वोट पड़े। अब ये बिल राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए जाएगा। आरक्षण बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने का प्रस्ताव गिरा। 174 सांसदों में से 155 ने कहा कि नहीं भेजना चाहिए।