मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ दवा प्रतिनिधि संगठन का प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रोबिन कपूर
फर्रुखाबाद: केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आज उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेन्टेटिक्स एसोसिएशन ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर दो दिवसीय हड़ताल व वाहन जुलूस निकालकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया | इसके बाद कलेक्ट्रेट पंहुचकर ज्ञापन सौपा गया|मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ खूब भड़ास भी निकली गयी।
दवा प्रतिनिधि संगठन के अध्यक्ष हरगोविंद सैनी के नेतृत्व में दवा प्रतिनिधि टाउन हाल पर एकत्रित हुए| इसके बाद सैकडो दवा प्रतिनिधि वाहन जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की । टाउन हाल से शुरू हुआ जुलूस पक्कापुल, चौक, नेहरु रोड, घुमना, लाल दरवाजा, बढ़पुर,आवास विकास ,भोलेपुर,फतेहगढ़ होंते हुए जिलाधिकारी कार्यलय पंहुचे| जहां पर मेडिकल प्रतिनिधियो ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन जिलाधिकारी सौपा। दवा प्रतिनिधि एशोसिएशन के जिला अध्यक्ष हरगोविंद सैनी ने बतया है दवा प्रतिनिधि का न्यूनतम वेतन 18000 रुपए करना चाहिए । इन सभी मांगो को लेकर हड़ताल पर गये दवा प्रतिनिधि 8 और 9 जनवरी को भी आम हड़ताल पर रहेंगे।
सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया है की सरकार ने दवाइयों पर जीएसटी लगाकर दवाइयों के दाम अत्यधिक बढ़ा दिये है। सरकार को गरीब जनता का ध्यान रखते हुए दवाइयों से जीएसटी हटा देनी चाहिए। उपाध्यक्ष अजीत तिवारी,कौशल कुमार,प्रमोद द्विवेदी,संजीब कटियार,संजीब भारद्वाज,दीप दुबे, आलोक त्रिवेदी,श्याम मोहन शुक्ला,अतुल शर्मा,धीरज शर्मा , मनीष सिंह,शशांक पाठक आदि साथ रहे|।