वाराणसी – थाना चौक पुलिस द्वारा भारी मात्रा में मौत का सामान (चाइनीज मंझा) बरामद
तारिक आज़मी
वाराणसी। चाइनीज़ मंझा हमेशा से पक्षियों और इंसानों के लिये खतरा रहा है। इसके प्रतिबंधित होने के बावजूद सस्ता और मजबूत होने के कारण लगभग हर शहर में यह मंझा बिकता है। यही नही हर शहर में इस मंझे से इंसानी और पंक्षियों के जान को खतरा रहता है। मगर अपने मुनाफे के लिये दूकानदार जहा इसकी बिक्री करते है वही खरीदार भी इस मंझे के जमकर खरीदारी करते है। विभिन्न घटनाओ के कारण इस मंझे के खिलाफ वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश सभी थानाध्यक्षो और थाना प्रभारियो को दिया गया था और जनपद के सभी थाना प्रभारी और थानाध्यक्ष इसके ऊपर कड़ी नज़र रखे हुवे थे। इसी कड़ी में आज चौक पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमे लाखो के माल सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण में प्राप्त समाचारों के अनुसार चौक पुलिस को सूचना मिली कि हफीज अहमद पुत्र स्व0 नूर अहमद निवासी सी-के 43/83 छत्तातले थाना चौक वाराणसी की दुकान में भारी मात्रा में प्रतिबन्धित चाइनीज मंझा रखकर बेचा जा रहा है। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक चौक मय पुलिस फोर्स द्वारा उक्त दुकान की तलाशी ली। दैरान तलाशी दुकान में लगभग 10 कुन्टल (बजारु कीमत लाखों में) प्रतिबन्धित चाइनीज मंझा बरामद हुआ। उक्त के सम्बन्ध में थाना चौक पर मु0अ0सं0 13/19 धारा 188 भा0द0वि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 चन्द्र प्रकाश कश्यप, उ0नि0 जमीलुद्दीन खान, उ0नि0 वीरेन्द्र वर्मा, उ0नि0 रामबदन शुक्ला, उ0नि0 हरिशंकर वर्मा, उ0नि0 ज्ञान सिंह, उ0नि0 सुभाष चन्द्र यादव, हे0का0 विनोद कुमार मिश्रा, हे0का0 रमेश चन्द्र दुबे, का0 राधेश्याम पाण्डेय, का0 आनन्द कुमार सिंह, का0 अरुण कुमार राय, का0 दिनेश यादव मौजूद रहे।