एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने प्रेमिका के भाई का किया अपहरण
24 घंटे में ही अपहरणकर्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे
अंजनी राय
बलिया: उभांव थाना के तीनमुहानी के समीप से पकड़ी पुलिस ने रविवार को घेराबंदी कर अपहरणकर्ता चंदन सिंह निवासी गोरखपुर को दबोच लिया। साथ ही उसके चंगुल से अपहृत बालक लकी कुमार (8) को सकुशल मुक्त करा लिया। पकड़ी पुलिस को यह उपलब्धि अपहरणकांड के महज 26 घंटे बाद ही मिल गई। अपहरणकर्ता ने घटना के कारण जो खुलासा किया, उसे जानकर पुलिस भी अवाक हो गई और इसे एकतरफा प्यार का रिएक्शन बताया।
पकड़ी गांव में अपने घर से खेलने निकले रामप्रवेश ठाकुर का पुत्र लकी कुमार को शनिवार की शाम करीब चार बजे के आसपास अपहृत कर लिया। इसके बाद देर शाम को बालक के पिता रामप्रवेश ठाकुर को फोन कर लकी के जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल घटना की सूचना डायल 100 पुलिस को दी किंतु जब दोबारा अपहरणकर्ता का फोन आया तो परिजन पुलिस को कुछ भी बताने से कतराने लगे। इसके बाद पकड़ी पुलिस मामले की जानकारी में लग गई। लकी की हत्या होने की आशंका पर सहमे परिजनों ने अगले दिन सुबह पकड़ी थाना पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई।
इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पकड़ी थानाध्यक्ष सुभाषचंद्र यादव अपने सिपाही चंद्रभान यादव, रत्नाकर यादव, संदीप यादव, विशाल शर्मा, दिनेश यादव, महिला सिपाही प्रतिमा मौर्य, ममता आदि सिपाहियों के साथ सादे वर्दी में बिल्थरारोड के तीनमुहानी से लगायत रोडवज बस स्टेशन तक अपहरणकर्ता की तलाश में टकटकी लगाए थे। इसी बीच बाइक से अपहृत बालक संग जा रहे अपहरणकर्ता पर पुलिस की नजर पड़ गई। पुलिस ने अपहरणकर्ता के पास से सबसे पहले अपहृत बालक को सकुशल मुक्त करा अपने कब्जे में लिया। इसके बाद अपहरणकर्ता चंदन सिंह निवासी गोरखपुर, हालमोकाम थाना पकड़ी बलिया को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने एक बाइक, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है। थानाध्यक्ष सुभाषचंद्र यादव ने बताया कि अपहरणकर्ता चंदन सिंह मूलरुप से गोरखपुर का निवासी है और कभी-कभी पकड़ी आता था। इस बीच उसका अपहृत बालक के घर की 12वीं की छात्रा से आंखें टकरा गई और वह एकतरफा प्यार में दीवाना हो गया।