एनएसएस के विशेष शिविर में स्वयंसेवियों ने किया श्रमदान
प्रत्यूष मिश्रा
बांदा। राजीव गांधी डीएबी महाविद्यालय की राष्टीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय का सात दिवसीय विशेष शिविर प्राथमिक विद्यालय ग्राम मथना खेडा व ग्राम बिसण्डी में आयोजित किया गया। इस दौरान दोनो इकाईयों के स्वयंसेवियों ने सफाई करके श्रमदान किया।
प्रथम सत्र में विद्यालय परिसर एवं ग्राम पंचायत भवन परिसर की साफ सफाई कर श्रमदान किया। जिसमें लगे पौधों के चारो तरफ मेड का निर्माण किया गया और क्यारियां बनायी गयी। शिविर के दूसरे स. में रक्तदान की उपयोगिता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम मथना खेडा के भारतीय जीवन बीमा एजेन्ट एवं किसान रामफल कुशवाहा भी उपस्थित रहे। जिन्होने स्वयंसेवियों को रक्तदान की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताय। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया। राजीव गांधी महाविद्यालय के द्वितीय इकाई के स्वयंसेवियों द्वारा शनिवार की सुबह विभिन्न प्रकार के योगासन किये गये और विद्यालय परिसर की सफाई की गई। इसके बाद दूसरे सत्र में ग्रामीण विकास में युवाओं की भूमिका विषयक गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें कृषि वैज्ञानिक डाक्टर देवकुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होने ग्रामीणों युवाओं को गांव में रहकर ही जीवकोपार्जन हेतु प्रेरित किया। साथ ही कृषिगत उत्पाद को व्यवसाय का आधार बताया।