संकट में है देश का नौजवान, किसान और मजदूर  नगर पालिका चेयरमैन अतर्रा की अध्यक्षता में हुई भाकपा की बैठक

प्रत्यूष मिश्रा

बांदा। नगर पालिका अतर्रा के चेयरमैन कामरेड जगदीश भाऊ गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया। रामलीला मैदान में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि कामरेड अमरजीत कौर और डा. गिरीशचंद्र शर्मा मौजूद रहे। अमरजीत कौर ने कहा कि वर्तमान समय में देश का नौजवान, किसान, मजदूर सभी संकट मे हैं। मोदी के रामराज्य में नीरव मोदी, मेहुल चैकसी, ललित मोदी, माल्या जैसे लोग देश का पैसा लेकर भाग गए। चैकीदार विदेशों से एक रुपया कालाधन वापस नहीं ला पाया। आज संविधानिक संस्थाएं और लोकतंत्र खतरे में हैं। सीपीआई के प्रदेश सचिव डा. गिरीशचंद्र शर्मा ने कहा कि आज अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। बच्चों की हत्याएं हो रही हैं और मोदी चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं। देश का भाईचारा संकट मे है। देश में मोदी-योगी मुद्दों व समस्याओं से भाग रहे हैं। बैठक को रणवीर सिंह चैहान, द्वारिकेश यादव, रामप्रसाद, शिरोमन भाई राजपूत, अमित यादव ने भी संबोधित किया। संचालन श्यामसुंदर राजपूत ने किया और आभार डा. रामचंद्र सरस ने किया। बैठक में मदनभाई पटेल, श्यामबाबू तिवारी, डा. अच्छे अली, देवीदयाल गुप्ता, जगमोहन, रामनरेश, जयकरन प्रजापति, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

भ्रष्टाचार को दबाने के लिए लीपापोती कर रहे अधिकारी

बांदा। रिटायर्ड फूड कारपोरेशन आफ इंडिया इम्पलाइज वेलफेयर एसेासिएशन के अध्यक्ष गुलबदन ने जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में कहा है कि भारतीय खाद्य निगम के सीडब्लूसी डिपो में कार्यरत इंसपेक्टर नृपेन्द्र पटेल के द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। बताया कि खराब गुणवत्ता का चावल रखवाया जा रहा है जो कि गरीब जनता को सरकार द्वारा वितरित किया जाता है। अच्छी क्वालिटी का चावल लगाने के लिए सरकार द्वारा आदेश दिए जाते हैं लेकिन अपनी जेबें भरने के लिए गरीबों के पेट पर छुरा चलाने का काम किया जा रहा है। डीएम को दिए गए ज्ञापन में गुलबदन ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र में यह भी बताया गया कि जांच के लिए लखनऊ से टीम आई थी। महाप्रबंधक ने चावल की एक लाॅट को खराब मानते हुए सेंपल रिजेक्ट कर दिया था। ऐसी हालत में दोषी को जिम्मेदार किए जाने का प्रावधान है। लेकिन अभी तक अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऊपर से नीचे तक अधिकारी सभी मोटी रकम लेकर इस भ्रष्टाचारी पर लीपापोती कर रहे हैं।

पटेल सेवा संस्थान ने मासूमों को दी श्रद्धांजलि

बांदा। सरदार वल्लभ भाई पटेल सेवा संस्थान में सोमवार को अशोक स्तंभ तले मोमबत्ती जलाकर अपहरण के बाद मौत के घाट उतारे गए मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। संस्थान के महामंत्री विद्याभूषण सिंह पटेल ने कहा कि इस दुखद घड़ी में संस्थान परिवार उनके साथ खड़ा है। कड़ी से कड़ी सजा की मांग की गई। अधिवक्ता राममिलन सिंह पटेल ने कहा कि ऐसी निर्मम व जघन्य हतया की जितनी भी निंदा की जाए कम है। शासन व प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष कृष्णेंद्र भाई पटेल, पीसी पटेल जनसेवक, आरबी सिंह, राजन, डा. कुलदीप भाई पटेल, संजय सिंह, सुरेश सिंह, यतेंद्र भाई, डा. पंकज, ओमप्रकाश, सत्यप्रकाश, अरविंद, कुलदीप, बउवा, धर्मेन्द्र, डा. विनीत, डा. भूपेंद्र, विनय, सुरेंद्र, सोनू, शशांक, रजनीश, आरएन पटेल, मूलचंद्र, कमलेश, दिनेश, जनार्दन, आईपी सिंह, छेदीलाल, अनिल, डा. सुनील पटेल, जनार्दन पटेल आदि उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *