भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी और एपीएफ की हुई संयुक्त गस्त
फ़ारुख हुसैन
गौरीफंटा-
भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी और नेपाल आर्मी एपीएफ द्वारा संयुक्त गस्त की गई जिसमें पिलर संख्या 141 से पिलर संख्या 142 तक कुल साढ़े सात किलोमीटर पैदल चलकर सभी पिलरों के देखभाल की गयी।
गस्त के दौरान दोनों देशों के बनाए हुए पिलरों की देखभाल व आपस में सामंजस्य स्थापित कर हो रही तस्करी व अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर कार्यवाही करने की बात पर बल दिया गया । इस मौके पर सशस्त्र सीमा बल के इंस्पेक्टर सतनाम बरार ने बताया कि एपीएफ फुलवारी के निरीक्षक एमके श्रेष्ठा व उनके सहयोगियों के साथ मिलकर लगभग साढ़े सात किलोमीटर तक पैदल मार्च किया गया। इस मौके पर एस आई संजय सिंह , प्रदीप कुमार , चंद्र कुमार, यसवीर सहित नेपाल एपीएफ के ए बी रोकाया व दीपक मौजूद रहे।