जुड़वा भाइयों को दो दिनों तक अतर्रा में रखा गया मकान मालिक को दिए गए थे 20 हजार रुपए
प्रतुष मिश्रा
मप्र पुलिस ने कमरे से बरामद किया स्कूल ड्रेस की दो टाई
आरोपियों से भीड़ ने की धक्का-मुक्की
पब्लिक के आक्रोश को देखते हुए पुलिस आरोपियों को घेरा बनाकर ले गई
अतर्रा। चित्रकूट जनपद से दो अबोध बालकों का अपहरण कर हत्या कर दी गई, उनको दो दिनों तक अपहरणकर्ताओं ने अतर्रा कस्बे में एक मकान में रखा था। इसके एवज में मकान मालिक को 20 हजार रुपया भी दिया गया था। मध्य प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को छापा मारा और कमरे से मासूम बच्चों के स्कूल ड्रेस की दो टाई बरामद की हैं। इसके अलावा अन्य संदिग्ध सामान भी बरामद किया गया है।
बीते दिनों चित्रकूट जनपद के ब्यवसायी के जुडवां पुत्रों श्रेयांश व प्रियाँश की निर्मम हत्या के बाद घटनाक्रम की परत दर परत खुलने लगी है। पकडे गए आरोपियो से पुलिस द्वारा की गई पूंछताछ में नगर व क्षेत्र के कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। मंगलवार की सुबह एमपी पुलिस ने दलबल के साथ आरोपियो को लेकर बदौसा रोड पर स्थित भाजपा नगर अध्यक्ष के कार्यालय से लगे एक मकान पर छापेमारी की। इसमे अपहरणकर्ताओं की निशानदेही पर उस कमरे से बच्चों की दो स्कूल टाई सहित तमाम संदिग्ध सामान बरामद हुआ, जिसे पुलिस अपने साथ ले गई। राष्ट्रीय राजमार्ग में बने इस मकान में ही बच्चों को दो दिन तक रखा गया था। ताज्जुब की बात तो यह है कि स्वयं मकान मालिक भी उसी मकान में नीचे व्यापार करता है तथा अगल-बगल कई दुकानें हैं। वहीं कमरे के पीछे बेलिं्डग की दुकान चल रही है। लोगों की माने तो अपहरणकर्ता शाम के समय एक बोलेरो में बच्चों को अलग-अलग बोरों में भरकर लाए थे और उसी तरह उन्हें ऊपर ले जाकर दो दिन तक रखा गया था। अपहरणकर्ता स्वयं उनकी निगरानी के लिए वहां पूरे समय मौजूद रहे, लेकिन इस संबंध में लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हंै। यहीं पर पास में ही भारतीय स्टेट बैंक तथा पंजाब नेशनल बैंक भी है, जहां सुरक्षा के लिए पुलिस ड्यूटी भी लगती है। वहीं रोजाना स्थानीय पुलिस चेकिंग भी करने के लिए पहुंचती है। लेकिन अपहृत बच्चों को खोजने में स्वयं को मशगूल बताने वाली स्थानीय पुलिस को यहां की भनक तक न लग सकी, जिससे नगर के लोगों में भारी रोष देखा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी आलोक तोहर विसण्डा रोड में किराए का कमरा लिए था वहां भी दोनो मासूमों को रखा गया है। सर्च के दौरान बदौसा रोड में लोगों भारी हुजूम इकट्ठा हो गया था जो आरोपियो को कडी सजा दिए जाने की मांग करते हुए आरोपियो से छीनाझपटी भी की। वहीं लोंगों के भारी आक्रोश को देखते हुए सुरक्षा घेरा बनाकर उन्हे लेकर चलता बनी।