वाणिज्यकर विभाग के स्थापना दिवस पर हुआ मैत्री मैच
प्रत्यूष मिश्रा
घातक गेंदबाजी के चलते वाणिज्कर विभाग के अधिकारियों ने जीता मैच
: मैच जीतने के बाद वाणिज्यकर विभाग टीम के खिलाड़ी
बांदा। वाणिज्यकर विभाग बांदा के स्थापना दिवस के अवसर पर स्टेडियम में वाणिज्य कर अधिकारियों एवं स्टाफ तथा टैक्सेशन बार एसोसिएशन के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें वाणिज्यकर अधिकारियों की घातक गेंदबाजी से विभाग ने मैच को अपने नाम कर लिया।
20 ओवर के मैच में टास जीतकर पहले वाणिज्यकर विभाग द्वारा बैंटिंग की गयी। जिसमें संतोष कुमार द्वारा 20 रन तथा निलेन्द्र पटेरिया द्वारा 17 रन एवं असिस्टेंट कमिश्नर एमपी सिंह द्वारा 14 रनों की मदद से पूरी टीम ने 111 रनों का लक्ष्य दिया। अधिकारियों की तरफ से आलोक द्विवेदी ने 4 ओवर में सात रन देकर पांच विकेट तथा एक स्टम्पिंग की गई। जवाब में उतरी अधिवक्ताओं की टीम की शुरूआत खराब रही। अधिवक्ता शोभित गुप्ता द्वारा 24 रन, आशुतोष त्रिपाठी द्वारा 17 रन एवं आलोक द्विवेदी द्वारा 12 रन बनाये गये। पूरी टीम 13 ओवर में 85 रन बनाकर आउट हो गई। विभाग की तरफ से असि0 कमिश्नर एम पी सिंह द्वारा चार विकेट, डिप्टी कमिश्नर जय सिंह यादव द्वारा तीन विकेट एवं संतोष द्वारा दो विकेट लिये गये। मैन आफ द मैच एम पी सिंह रहे। इस अवसर पर असिस्टेंट कमिश्नर संजीव शुक्ला, डिप्टी कमिश्नर कैथल उपस्थित रहे। अधिवक्ताओं की तरफ से उपाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी, अशोक गुप्ता, विनोद शुक्ला आदि उपस्थित रहे।