मात्र कुछ रुपए में हेलिकॉप्टर से घूमिए धनगढ़ी
फ़ारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी ।
धनगढ़ी में चल रहे सुदूरपश्चिम महोत्सव में इन दिनों कैलाली उद्योग वाणिज्य संघ के द्वारा यहां के धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों को देखने और लुभाने के लिए हेलीकॉप्टर से मात्र पचीस सौ रुपए भारतीय खर्च कर पूरे धनगढ़ी की यात्रा कराई जा रही है। लेकिन महोत्सव की यह यात्रा सुरक्षा की दृष्टि से एसएसबी का सर दर्द बढ़ा सकता है क्योंकि कोई भी आसानी से बॉर्डर की रेकी हेलीकॉप्टर के माध्यम से कर सकता है जिसके तहत एसएसबी की नजरें इस पर रहेगी।यह यात्रा मंगलवार से शुरू हुई आपको बता दें पहले दिन हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने लिया।
इस सेवा के जरिए धनगढ़ी का पूरा एक चक्कर लगाकर यात्री बहुत खुश थे। इस संदर्भ में उद्योग वाणिज्य संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्कराज ओझा ने बताया कि धनगढ़ी के धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों को हेलीकॉप्टर के द्वारा देख कर सुदूरपश्चिम महोत्सव आने वाले लोग बहुत खुश हैं उन्होंने बताया कि 4000 रुपए नेपाली की दर से प्रति व्यक्ति हेलीकॉप्टर से महोत्सव व धनगढ़ी के पर्यटन स्थलों का अवलोकन कर सकता है।
क्योंकि यह मामला दोनों देशों की सुरक्षा से भी जुड़ा है। इस बाबत इस मामले में भारत नेपाल सीमा पर तैनात 39 वाहिनी के कमांडेन्ट मुन्ना सिंह का कहना था कि अगर कोई भी हेलीकाप्टर या वायुयान बॉर्डर से 5 किलोमीटर के दायरे में आता है तो हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि उसकी गतिविधियों पर नजर रखें और इसकी जानकारी उड्डयन विभाग कर देंगे। साथ ही एस एस बी के कमांडेन्ट मुन्ना सिंह का कहना था कि नियम के अनुसार बॉर्डर से 5 किलोमीटर के दायरे में यदि कोई भी सिविल विमान आता है तो उसे नागरिक उड्डयन के महानिदेशक से परमिशन लेकर ही उड़ान भरनी चाहिए। हमने यह सूचना वायु सेना को भेज दी है।