बूंदाबांदी और ठंडी हवाओं से गलन बढ़ी, एक की मौत
प्रत्यूष मिश्रा
बांदा। मंगलवार से बदला मौसम का मिजाज एक बार फिर से कातिल हो चला है। दिन और रात में कई-कई बार रिमझिम बारिश होने और तेज हवाओं के झोंकों ने ठंड में एक बार फिर से इजाफा कर दिया। मौसम के बदले मिजाज से एक वृद्ध को ठंड ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसको अटैक पड़ गया। उसे जिला अस्पताल लाया गया, वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक किसान बताया गया है।
कभी तेज धूप तो कभी आसमान में बदली छा जाने के बाद बूंदाबंादी का दौर चल रहा है। मंगलवार को बदले मिजाज ने अचानक सबको सकते में डाल दिया। पिछले दो दिनों में दिन और रात में होने वाली रिमझिम बारिश और ठंडी हवाओं के झोकों ने मौसम को एक बार फिर से ठंडा कर दिया है। बढ़ी गलन ने तिंदवारी थाना क्षेत्र के बघौरा गांव निवासी फौजदार सिंह (72) को अपनी चपेट में ले लिया। ठंड लगने पर फौजदार के सीने में दर्द होने लगा। परिवार के लोग आनन-फानन में उसे अस्पताल लाए। वहां पर उपचार के दौरान फौजदार की सांसें थम गईं। चिकित्सकों का कहना है कि ठंड लगने के कारण किसान को दिल का दौरा पड़ा है। मृतक वृद्ध खेती-किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। अचानक हुई इस घटना से परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।