दीनदयाल की पुण्य तिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया
प्रत्यूष मिश्रा
बांदा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि के अवसर पर जिला पंचायत मीटिंग हाल में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विधानसभा सदर के सभी मंडल के पदाधिकारियों एवं विधायक प्रकाश द्विवेदी एवं लोकसभा बांदा चित्रकूट के संयोजक बाल मुकुंद शुक्ला क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ इंद्रपाल पटेल विधानसभा प्रभारी नरेंद्र सिंह नन्ना जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिपाठी मुख्य रूप से मौजूद रहकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य स्मृति को समर्पण दिवस के रूप में मनाया।
आज जिला पंचायत मीटिंग हाल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर आज समर्पण दिवस मनाया गया, जिसमें विधानसभा बांदा के मंडल के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित उनके विचारों को विधायक प्रकाश द्विवेदी एवं लोकसभा संयोजक बालमुकुंद शुक्ला ने कार्यकर्ताओं के बीच प्रकट किया। इस मौके पर आज सभी मंडल के सेक्टर संयोजक एवं सेक्टर प्रभारियों के साथ मिलकर 15 फरवरी को झांसी में आयोजित होने वाली मोदी रैली को सफल बनाने के लिए बैठक आहूत की गई जिसमें सभी सेक्टर के मुख्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को रैली को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई और उसके लिए रूपरेखा बनाने के लिए कहा गया, जिससे हम अपने सभी कार्यकर्ताओं को सुविधा के साथ झांसी तक ले जा सकें।
आज समर्पण दिवस के अवसर पर सभी सेक्टर के प्रभारियों एवं संयोजक एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित सभी लोगों ने पार्टी के लिए डोनेशन भी इकट्ठा करने का काम किया। बैठक में भाजपा जिला महामंत्री राकेश द्विवेदी, नगर अध्यक्ष पंकज रैकवार, बिसंडा मंडल अध्यक्ष लखनलाल राजपूत, महुआ मंडल अध्यक्ष रामकिशोर शुक्ल आदि पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता मौजूद रहे।