अनियंत्रित कन्टेनर ने दर्शनार्थियों के दो बसों में मारा जोरदार टक्कर
प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर, भदोही। तेज रफ्तार से अनियंत्रित कंटेनर सड़क के किनारे खड़ी दर्शनार्थियों से भरी दो मिनी बसों से जा भिड़ी। जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा हो गया । बसों में सवार चालक, परिचालक समेत कुल 9 यात्री घायल हो गए। जिसमें चार की हालत गंभीर बताई गई है। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज बाजार स्थित रामदेव पीजी कॉलेज के समीप जीटी रोड पर बुधवार की सुबह हादसा हुआ ।बसों में सवार सभी दर्शनाथी बिहार राज्य के निवासी बताए गए हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के ग्राम -सभा बड़वाबखरी थाना कल्याणपुर जनपद मोतिहारी से दो मिनी बसें क्रमश:बस संख्या बीआर 06 पीसी 3996 और बीआर 06 पीए 0135 कुल 73 दर्शनार्थियों को लेकर शिवरात्रि पर्व के मद्देनजर संगम से जल लेने हेतु प्रयागराज की तरफ जा रही थी ।बुधवार की भोर दोनों बसें जंगीगंज पीजी कालेज के सामने सडक़ के किनारे नाश्ता पानी, शौच आदि से निवृत्य क्रिया के रुकी। बस रुकने पर उसमें सवार काफी यात्री नीचे उतर पड़े। कुछ शेष अन्य दर्शनार्थी बस में ही बैठे रहे।
उसी समय अचानक तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित कंटेनर वाहन दोनों बसों में जोरदार टक्कर मारते हुए कुछ दूर जाकर खड़ी हो गई । गंभीर हादसा देख कंटेनर चालक वाहन को छोड़ कर मौके से फरार हो गया ।तेज धमाके के साथ दर्शनार्थियों की एक बस घटनास्थल पर ही पलट गई । जिसके चलते घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दिये।इस हादसे के चलतेे दोनों बसों में सवार कुल 9 यात्रियों में नारद यादव 60 वर्ष ,शरद कुमार 60 वर्ष, दो परिचालक 30 वर्ष शिव कुमार व 46 वर्षीय सुरेश पासी सहित चालक अभय कुमार ,राजू यादव, नगीना यादव ,वकील यादव, बीरबल शाह आदि घायल हो गए । घायलों में गंभीर 04 घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय चेत सिंह भेजा गया । जहां चिकित्सकों ने चालक, दोनों परिचालक व नारद यादव की स्थिति नाजुक देख कर उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है।