भीड़ के चलते ट्रेन पर नही चढ पाए यात्रियों ने किया हंगामा
प्रदीप दुबे विक्की
गोपीगंज,भदोही। नगर स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर मौनी अमावस्या को लेकर उमड़ी भीड़ के चलते जनसाधारण एक्सप्रेस से मुम्बई आदि की यात्रा से वंचित रह गये यात्रियो ने जमकर हंगामा किया और ईट पत्थर फेके। टिकट वापसी को लेकर कतार मे लगने के वावजूद समय ज्यादा हो जाने से टिकट वापस ने होने पर उग्र रुप धारण कर लिया। मौके पर चौकी और थाने से बड़ी संख्या मे पुलिस बल पहुंचने पर मामला शांत हुआ ।
चार फरवरी को मौनी अमावस्या पर प्रयाग जाने वालों की भीड़ बढ गई है । वाराणसी की ओर से आने वाली हर ट्रेन भर कर आ रही है । मौनी अमावस्या पर स्नान करने वालों के साथ रविवार को साप्ताहिक ट्रेन जनसाधारण एक्सप्रेस से मुम्बई जाने वाले लोग भी बड़ी संख्या मे पहुच कर टिकट लेकर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे । बिहार से मुम्बई जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन जनसाधारण एक्सप्रेस निर्धारित समय से साढे पाच घंटे बिलम्ब से 10 .30 पर स्टेशन पर पहुँची । पहले से ही भीड़ से भरी जनसाधारण जब स्टेशन पर पहुँची तो अधिकांश बोगी के गेट ही नही खुले । इघर मुम्बई जाने वाले यात्री इधर से उधर भाग दौड़ करने लगे इस बीच ठहराव का समय खत्म हो जाने पर ट्रेन आगे बढ़ गई तो भीड़ बेकाबू हो कर हंगामा करने लगी।
भीड़ के बीच से कुछ लोगो ने पथराव भी कर दिया । गाड़ी चली जाने पर बेकाबू भीड़ टिकट काउंटर पर पहुच कर टिकट वापसी की मांग करने लगे लेकिन समय ज्यादा हो जाने से बुकिंग क्लर्क ने जब वापसी मे असमर्थता जाहिर की तो बवाल बढ गया । स्टेशन पर मौजूद रेलवे पुलिस हटाने बढ़ाने का प्रयास किया लेकिन भीड़ के चलते बेबस रह गये इस बीच गोपीगंज चौकी और थाने से पुलिस बल पहुच गया तो कुछ देर बाद बेकाबू भीड़ शांत हो गई और स्स्थिति सामान्य हो गई ।