भदोही में छात्रा के साथ छेड़खानी, ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
प्रदीप दुबे विक्की
भदोही- कोतवाली क्षेत्र के इंदिरामिल चौराहे पर कोचिंग के लिए जा रही एक छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहे एक मनचले युवक को चौराहे पर मौजूद ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। चौराहे की तरफ से आ रही एक बस में सवार होकर छात्रा इंदिरामिल चौराहे स्थित कोचिंग सेंटर आ रही थी। एक मनचला युवक भी छात्रा के साथ उसी बस में सवार था।
जैसे ही छात्रा इंदिरामिल चौराहे पर उतरी , मनचला युवक भी छात्रा के साथ इंदिरामिल चौराहे पर उतर गया। छात्रा के कुछ आगे बढ़ते ही मनचला युवक छात्रा के साथ छेड़खानी करने लगा। उक्त मनचले युवक की हरकत को देख छात्रा शोर मचाने लगी। तभी इंदिरामिल चौराहे पर मौजूद ग्रामीणों ने दौड़ाकर मनचले युवक को धर दबोचा और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल सत्यनारायण मिश्रा मौके पर पहुंचकर मनचले युवक को हिरासत में ले लिया है।