चौरी (भदोही) अपडेट – इतना खतरनाक था विस्फोट कि बिखर गये शरीर के अंग, जाने अब तक हुई शिनाख्त में कितने लोगो के नाम आये सामने

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर,भदोही। जिले के  चौरी थाना क्षेत्र के रोटहां गांव के वाराणसी—भदोही मार्ग के समीप सड़क के किनारे भयंकर आवाज के साथ शनिवार को तेज धमाकों से दहल उठा। दिन के करीब 11:00 बजे एक कालीन कंपनी में भयानक विस्फोट हुआ। बताया जा रहा है कि इसी कंपनी के एक कमरे के नीचे अन्डरग्राउन्ड मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाये जाते हैं, जिसमें विस्फोट हुआ है। विस्फोट इतना भयानक था कि जहां अनुमानत: धमक की आवाज लगभग एक कि०मी० दूर तक गई वहीं आसपास के लोगों की दीवाले भी दहल गयी। धमाका इतना खतरनाक था कि कई शवों के चिथड़े उड़ गये, और शरीर के अंग 200 मीटर दूर जाकर गिरे।

इस घटना में समाचार लिखे जाने तक 17 शव बरामद हो चुके है। बताया जाता है ये धमाका इतना भयानक बताया जा रहा है कि बाइक पर कालीन की काती लादकर सड़क से गुजर रहे एक राहगीर की भी मौत हो गई और बाइक दो टुकड़ों में विभाजित हो गई। जानकारी के अनुसार जहां पर विस्फोट ​हुआ है वहां पर पटाखे बनाये जाते थे, लेकिन विस्फोट की भयावह स्थिति बयां कर रही है कि वहां पर सामान्य पटाखे तो नहीं बनाये जाते थे।

जानकारी हासिल करने पर लोगों से मालूम हो रहा है कि उक्त मकान किसी इरफान नामक व्यक्ति का है जो कालीन निर्माण के काम से जुड़ा हुआ था। उसी जगह पर पटाखे बनाने का काम भी किया जाता था। विस्फोट की भयावहता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जिस मकान में विस्फोट हुआ है वह पूरी तरह जमीदोंज हो गया है। मकान के मलबे करीब 200 मीटर तक फैल गये है। विस्फोट में हताहत व्यक्तियों के शरीर के टुकड़े करीब 200 मीटर दूर तक जा गिरे हैं। पुलिस के पहुंचने ही स्थानीय लोगों ने चार शवों को निकालकर अस्पताल भेजा। समाचार लिखे जाने तक पीएम हाउस में कुल 17 शव आ चुके है। हालाकि पुलिस इस मामले में अब तक 11 लोगो के मौत की पुष्टि कर रही है. जबकि मलबे में अभी कई शवों के मिलने की संभावना जताई जा रही है। मृतकों और घायलों की संख्या लगभग 42 तक पहुंच गई है।

घटना की खबर फैलते ही मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी। घटना के करीब एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। वहीं सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों में एडीजी वाराणसी, डीआईजी सहित भदोही जिलाधि​कारी, पुलिस अधीक्षक सहित भारी संख्या में अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर  मौजूद है। शवों की खोजबीन जारी है। पुलिस के अनुसार मृतकों के शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। समाचार लिखे जाने तक राहत व बचाव कार्य जारी है। वही घटना के बाद स्थानीय चौकी इंचार्ज और थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है। मृतकों में अधिकतर बुनकर बताये जा रहे है जो बाहर से आकर यहाँ काम करते थे।

कौन कौन की हुई शिनाख्त

मृतकों में मालदा के निवासी कलाम (38), मुसौव्वर (30), आजाद (28), आलम (23), सनी (30), सुब्हान (25), कादिर (22), अताउर्रहमान (42), इसराफिल (24), गफ्फार (25) यह सभी कालीन बुनकर थे। इसी तरह इरफान (30), आदिब (22) पुत्र कलियर मंसूरी निवासी कोल्हण यह दोनो सगे भाई थे, तथा कालीन बुनाई कारखाने में काती लेने आये सलीम शाह 42 वर्ष निवासी अर्जुनपुर चौरी की शिनाख्त हो गई है। हालांकि पुलिस इस मामले में 11 लोगों के मरने की पुष्टि कर रही है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *