के.एम.वी.डिग्री कॉलेज बरेली की एनएसएस इकाई ने चलाया ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’
मनोज गोयल
बरेली। दिनाँक 14/02/2019 को कन्या महाविद्यालय की एन. एस. एस. प्रथम इकाई और द्वितीय इकाई ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्यामली सोना और डॉ अनीता भारद्वाज के नेतृत्व में शहर के टिबरी नाथ मंदिर व निकट की मलिन बस्ती में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ जागरूकता कार्यक्रम चलाया
कार्यक्रम में एन एस एस प्रथम इकाई और द्वितीय इकाई की स्वयंसेविकाओं ने बस्ती में रहने वाली बच्चियों की सूची तैयार की और उनमें शिक्षा के स्तर, स्थिति, और ज्ञान के स्तर आदि के विषय में सर्वेक्षण कर जानकारी इकट्ठी की और उनके माता पिता को उनको लगातार आगे पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही छात्राओं ने सभी को बालिका शिक्षा के लिये चलाई जा रही योजनाओं और लाभों के बारे में भी जानकारी दी।साथ ही स्वयंसेविकाओं द्वारा कन्या भ्रूण हत्या, दहेज़ प्रथा, बालिका शोषण आदि विषय में भाषण और नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन किया गया।