सो रही थी शायद पुलिस और चोर तोड़ते रहे दुकान के ताले
अंजनी राय
आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर चौक पर स्थित सराफा व रेडीमेड कपड़े की दुकान से बुधवार की रात को दरवाजा तोड़कर चोर अंदर घुस गए। चोरों ने दुकान में रखे 40 हजार रुपये नकदी समेत लगभग दस लाख रुपये के जेवर समेत अन्य सामान उठा ले गए। डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पीड़ित की सूचना पर पुलिस चोरी की तलाश में जुटी हुई है।
मुहम्मदपुर बाजार निवासी संतोष पुत्र बाबूलाल की बाजार के मुख्य चौक पर सराफा व रेडीमेड कपड़े की दुकान है। बुधवार की शाम को ही संतोष अपनी दुकान बंद कर बारात में शामिल होने के लिए चले गए थे। रात में चोर पीछे का दरवाजा तोड़कर दुकान के अंदर घुस गए। चोरों ने दुकान की आलमारी व तिजोरी को भी तोड़ दिया। दुकान में रखे 40 हजार रुपये नकदी के अलावा सोने-चांदी के जेवर, कपड़ा समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गए। गुरुवार की सुबह दुकानदार जब अपनी दुकान खोले तो दुकान के अंदर रखे सामानों को अस्त-व्यस्त देख वह सन्न रह गया। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट टीम के साथ गंभीरपुर थाने की पुलिस भी मौके पर आ गई। खोजी कुतिया ने दुकान से निकल कर कुछ दूर तक जाने के बाद वापस उसी स्थान पर आकर रुक गई। फील्ड यूनिट के सहायक वैज्ञानिक ने मौके से साक्ष्य के रूप में फिगर प्रिट आदि निशान एकत्रित किए। पीड़ित दुकानदार ने चोरी हुए सामानों की कीमत लगभग दस लाख रुपये बताया है। उसने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दे दी है। गंभीरपुर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर अरविद कुमार पांडेय ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है।