सियासी जद्दोजहद में भाजपा और सपा नेताओ के बीच खूब जमकर हुई ढिशुम ढिशुम
रॉबिन कपूर
फर्रुखाबाद: राहत इन्दौरी साहब का एक कलाम याद आया कि सियासत में ज़रूरी है रवादारी (शिष्टाचार) समझता है. वो रोज़ा तो नही रखता मगर इफ्तारी समझता है। इस रवादारी से दरकिनार खुद को करते हुवे आज दो दलों के नेताओ सहित उनके समर्थको में हुई जमकर ढिशुम ढिशुम शहर में क्या प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई और सारा दिन चर्चाओ का बाज़ार गर्म रहा।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दि फर्रुखाबाद डिस्ट्रिक कोआपरेटिव फतेहगढ़ में आयोजित होने वाली वार्षिक बैठक मे सियासत के जद्दोजहद में भाजपा नेता और सपा नेता मामूली बात को लेकर भिड़ गये। देखते देखते जमकर ढिशुम ढिशुम के साथ लात घुसे चलने लगे और खूब जमकर मारपीट व तोड़फोड़ हुई। घटना मे कई भाजपा और सपा समर्थक घायल भी हो गये। घटना की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर आ गया। आनन फानन मे घायलों को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया।
सूत्रो के अनुसार आज होने वाली वार्षिक बैठक के साथ बैंक परिसर में ही सभा की व्यवस्था भी की गयी थी। उसी दौरान गेट के निकट ही बैंक कर्मी सहकारी बैंक सदस्यों के पहचान पत्र देख कर रजिस्टर में नाम दर्ज कर रहे थे। उसी समय फतेहगढ़-फर्रुखाबाद थोक एवं फुटकर सहकारी उपभोक्ता भंडारण लिमिटेड रेटगंज की अध्यक्ष रीना कटियार के पति भाजपा नेता विमल कटियार ने आपत्ति कर आरोप लगाया की केबल बीजेपी समर्थकों के ही पहचान पत्र मांगे जा रहे है।सपा के पूर्व सांसद व पूर्व अध्यक्ष दि फर्रुखाबाद डिस्ट्रिक कोआपरेटिव छोटे सिंह यादव के समर्थकों से कोई पहचान पत्र नही मांगे जा रहे है।
उसी समय हंगामा होता देख भाजपा नगर अध्यक्ष रामवीर सिंह चौहान भी भाजपा नेताओं के साथ मौके पर आ गये। भाजपा नेताओं की गिनती बढ़ते ही मामला भी तूल पकड़ गया। देखते ही देखते दोनो पक्षों मे मारपीट शुरू हो गयी। मारपीट करते करते उग्र हुए नेताओं ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। अगुन्त्को के लगाई गयी कुर्सियां भी फेंककर तोड़ दी गयी। कागज़ात सहित कीमती समान आदि को फेंक दिया गया। मारपीट के दौरान कन्नौज बैंक के सदस्य व सपा नेता दिगम्बर यादव के साथ ही भाजपा नगर अध्यक्ष रामवीर सिंह चौहान आदि घायल हो गये। भाजपा नेताओं के उग्र तेवर देखकर पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव व अन्य बैंक कर्मी बैंक के भीतर दुबक कर जैसे तैसे अपनी जान बचा सके।
घटना के दौरान बैंक का अंदर की तरफ से ताला बंद कर दिया गया। आक्रोशित बीजेपी समर्थकों ने समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव की बैंक बाहर खड़ी कार में पथराव कर क्षतिग्रस्त दी। कुछ उपद्रवियों ने बैंक का ताला तोड़ने की कोशिश भी की। उधर भाजपा सांसद के करीबी भाजपा नेता विमल कटियार ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर दिगम्बर सिंह यादव व पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव ने भी उन पर थप्पड़ चला दिया। घटना के दौरान ईंट मारकर नगर अध्यक्ष का सिर फोड़ दिया गया।
जिससे कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये। वही दिगम्बर सिंह ने भाजपा नेताओं पर दबंगई करने का आरोप लगाकर ईंट से सिर फोड़ने व तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया। पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव ने आरोप लगाया की बीजेपी के नेताओं साथ आये युवको ने भी मारपीट की है। उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी मौके पर आ गये। अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी रामलखन सरोज कई थानों के फ़ोर्स साथ पंहुचे। उन्होंने जाँच पड़ताल की। एएसपी ने बताया की जाँच की जा रही है। जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी। खबर लिखे जाने तक दोनो पक्षों की तरफ से तहरीर दी जा चुकी है।