घोसी के प्रमुख समाचार रूपेंद्र भारती के साथ
घोसी /मऊ. अखिल भारतीय लेखपाल संघ घोसी के लेखपालों ने मंगलवार को अपनी मांगो को पूरा न होने से आक्रोशित होकर उपजिलाधिकारी घोसी डाक्टर सीएल सोनकर को ज्ञापन सौंपकर मांगे पूरी करने का मांग किया है।
अखिल भारतीय लेखपाल संघ घोसी के अध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी घोसी को मुख्यमंत्री को सम्बोधित 12 सूत्रीय ज्ञापन में कहा गया हैं कि 25अक्टूबर को मुख्य सचिव शासन द्वारा लेखपाल लंबित मांगों पर विचार करने के लिए एक माह का समय दिया गया था । जिसके क्रम में आजतक एसीपी विसंगति अंतर मण्डलीय हस्तान्तरण प्रोन्नत कार्डर रिव्यू ई डिस्टिंक योजना के तहत संसाधन उपलब्ध कराने सम्बन्धित मांग पर आज तक कार्यवाई नहीं की गयी । जिससे आक्रोशित होकर लेखपालों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी घोसी को सौंपने के साथ ही कैंडिल मार्च निकाल कर सरकार को लेखपालों ने चेताया भी । इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश सिंह , मंत्री बलवंत सिंह , उपाध्यक्ष अरविन्द पाण्डेय , मृगेन्द्र सिंह , मोहम्मद ज़ैद , मोहम्मद फरीद , अंजनी यादव , रवि , संजय , सत्येंद्र सिंह आदि उपस्थित रहें ।
घोसी /मऊ समाजवादी पार्टी घोसी की मासिक बैठक विधान सभा अध्यक्ष लालचंद यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें पार्टी की मजबूती पर बल देने के साथ ही सपा बसपा के संयुक्त लोकसभा प्रत्याशी को जिताने की रणनीति तय की गयी।
विधान सभा अध्यक्ष लालचंद यादव एवं नगर अध्यक्ष खुर्शीद खान ने कहाकि भाजपा झूठे वादा करती हैं । केवल जुमले बाजी करती हैं। सपा सरकार के द्वारा कराये गये कार्यों की जमकर सराहना की गयी । लैपटाप योजना , बेरोजगारी भत्ता , दुर्घटना बीमा , एम्बुलेंस , यू पी हंड्रेड सहित अन्य उपलबंधियों को भी गिनाया । इस अवसर पर वीरेन्द्र यादव , सिण्टू मौर्य लालधर यादव , खुर्शीद खान , कादिर , यादवेन्द्र , पंकज यादव , रामचंद चौहान , अफाक , महेंद्र यादव आदि उपस्थित रहें।
घोसी /मऊ ई रिक्शा यूनियन घोसी के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी घोसी डाक्टर सीएल सोनकर को मांग पत्र सौंप कर घोसी नगर पंचायत के अन्दर अवयस्क बालकों से ई रिक्शा चलाने से रोकने की मांग की गयी हैं ।
ई रिक्शा यूनियन घोसी के अध्यक्ष कमाल अख्तर अंसारी के नेतृत्व में ई रिक्शा चालकों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी घोसी डाक्टर सीएल सोनकर को मांग पत्र सौंपकर घोसी नगर पंचायत के अन्दर अवयस्क बालकों से ई रिक्शा चलाने से रोकने की मांग किया गया हैं ताकी कोई दुर्घटना न होने पाये । जिसपर उपजिलाधिकारी घोसी डाक्टर सीएल सोनकर ने उचित कार्यवाई करने का आश्वासन दिया हैं । इस अवसर पर मांग पत्र सौंपने वालों में अध्यक्ष कमाल अख्तर अंसारी , उपाध्याय जितेन्द्र भारती , साजिद , जुनैद खान , इर्शाद , राजेश यादव , राजनाथ , नासिर , शमशाद , अंसार , सुरेंद्र , मोहम्मद नईम आदि शामिल रहें।