घोसी (मऊ) के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र रूपेंद्र भारती के संग

घोसी /मऊ (रूपेंद्र भारती) गांव गांव गली गली योगी जी की सेना चली अभियान के अंतर्गत हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने घोसी नगर में भ्रमण कर योगी सरकार की योजनाओं से सम्बंधित पुस्तक व कैलेण्डर वितरित किया।

घोसी नगर भ्रमण के दौरान जिला संयोजक अजय सिंह ने कहाकि उत्तर प्रदेश भारत का सबसे विकसित राज्य बन रहा है ।योगी जी के अथक प्रयास से केंद्र व राज्य की सभी योजनाएं प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँच रही है ।शिक्षा ,स्वास्थ्य,सड़क ,विजली ,पानी ,रोजगार व कानून व्यवस्था हर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर  बदलाव हो रहा है ।आज वास्तव में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश  बन रहा  है।महावीर विश्वकर्मा ने कहाकि प्रदेश के हर व्यक्ति   को योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए।ताकी उसका वो लाभ ले सके ।प्रेमसागर निषाद ने कहाकि पूर्व की सरकारों ने जिस तरह प्रदेश में अराजकता व लूट मचा रखी थी ।प्रदेश की पहचान बीमारू राज्य के रूप में हो गयी थी लेकिन आज योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में राम राज्य की स्थापना हो रही है ।इस अवसर पर डॉक्टर मिथलेश ,दुर्गा प्रसाद ,प्रमोद चौधरी ,प्रदीप मौर्य ,अनुपम विश्वकर्मा ,मनोज साहनी ,अरविन्द आदि उपस्थित रहे।

घोसी /मऊ (रूपेंद्र भारती) घोसी कोतवाली क्षेत्र के नथनपुरा गांव निवासिनी हिरावती देवी पत्नी शिवपूजन ने गांव के ही दो  लोगों के विरुद्ध अपने पुत्री को अपहरण करवाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को तहरीर सौंपकर न्याय का गुहार लगाया था । जिसपर घोसी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाई कर रही हैं ।

पुलिस अधीक्षक को सौंपे गये तहरीर के अनुसार घोसी कोतवाली क्षेत्र के नथनपुरा गांव निवासिनी हीरावती पत्नी शिवपूजन अपनी आजीविका संचालित करने के लिए बाहर रहते है ।इधर दस माह से घर पर अपनी पुत्री रिंकी के साथ रह रही है ।जिसकी शादी तय होने के साथ ही वरक्षा का रश्म हो गया है ।जिसकी शादी तोड़ने व अपहरण करने की धमकी देने का काम घर पर आने वाले  मुराती पत्नी परमहंस एवं सूरज पुत्र अमरजीत करते थे जो सोलह फरवरी की रात में रिंकी का अपहरण कर लिया ।इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक कार्यवाही हेतु घोसी कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया था । जिसपर घोसी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाई कर रही हैं।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *