अमरीका को रूस की कड़ी चेतावनी, वेनज़ोएला में की सैन्य कार्यवाही तो होगा भयानक अंजाम!
आफ़ताब फ़ारूक़ी
रूसी विदेशमंत्रालय ने वेन्ज़ोएला में अमरीका की ओर से संभावित सैन्य कार्यवाही पर चेतावनी दी है।
रूसी विदेशमंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी करके कहा है कि अमरीका की ओर से वेनज़ोएला के खिलाफ सैन्य विकल्प , अत्याधिक बुरा मार्ग है जिसके भयानक अंजाम सामने आएंगे।
रूसी विदेशमंत्रालय ने बल दिया है कि वाशिंग्टन को यह समझना चाहिए कि काराकार के बारे में उसकी नीति के अन्य विकल्प मौजूद हैं।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीबीएस टीवी चैनल से एक वार्ता में मादोरो सरकार के खिलाफ सैन्य कार्यवाही को वाशिंग्टन के लिए एक विकल्प बताया।
इसी मध्य वेनज़ोएला के राष्ट्रपति मादूरो ने सैन्य कार्यवाही की अमरीकी धमकी पर प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए कहा है कि वेनज़ोएला के सैनिक अमरीका पर निर्भर नहीं हैं और वह सरकार का समर्थन करते हैं।
उन्होंने सोलिया प्रान्त की एक सैनिक छावनी में वेनज़ोएला के सैनिकों के मध्य अपने भाषण में कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प वेनेज़ोएला पर हमले की तैयार कर रहे हैं लेकिन देश के सैनिक , सरकार के समर्थक हैं।