रूस-चीन ने फिर किया मादोरो का समर्थन, अमरीका को दी चेतावनी
आदिल अहमद
: चीन और रूस ने ने वेनेज़ोएला का समर्थन करते हुए कहा है कि यदि इस लैटिन अमेरिकी देश के ख़िलाफ़ कोई सैनिक कार्यवाही होती है तो इसके अच्छे परिणाम नहीं होंगे।
वेनेज़ोएला में वाशिंग्टन और उसके घटकों द्वारा समर्थित विपक्षी विद्रोही नेता शनिवार को अमरीका द्वारा दिया जा रहा सहायता पैकेज वेनेज़ोएला के भीतर पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं जबकि वेनेज़ोएला की मादोरो सरकार का कहना है कि अमरीका सहायता के नाम पर वेनेज़ोएला के ख़िलाफ़ साज़िश कर रहा है और इस सहायता की काराकास को कोई ज़रूरत नहीं है।
चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके कहा कि अमरीका की तथाकथित सहायता वेनेज़ोएला के भीतर ज़बरदस्ती नहीं जानी चाहिए क्योंकि इससे हिंसा भड़क सकती है।
राष्ट्रपति मादोरो ने गुरुवार को आदेश दे दिया कि ब्राज़ील से मिलने वाली वेनेज़ोएला की सीमा बंद कर दी जाए जहां से सहायता वेनेज़ोएला के भीतर पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
रूस ने भी कहा है कि वेनेज़ोएला के ख़िलाफ़ अमरीका अपनी गतिविधियां रोके और इस देश में हिंसा का हवा न दे।