दो बच्चियों के शव बिजली टॉवर से लटके मिले
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी. एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री लगातार बेटियों की सुरक्षा की बात करते है लेकिन बेटियां बिल्कुल सुरक्षित नही है अभी कुछ दिनो पहले मोहम्मदी क्षेत्र मे एक छात्रा का शव गन्ने के खेत मे क्षत विक्षत अवस्था मे मिला था सरकार एटी रोमियो जैसे अभियान चलाकर महिलाओं की सुरक्षा की बात करती है लेकिन महिलाएं और बेटियां बिल्कुल सुरक्षित नही है और लखीमपुर खीरी जिले की कमान भी महिला एसपी के हाथो मे है लेकिन अपराधियों में कोई डर नही है
ताजा मामला लखीमपुर खीरी की कोतवाली पसगवां क्षेत्र के गावं जीराबोझी का है जहाँ पर दो बच्चियों के शव बिजली टॉवर से लटके मिले। खेत में हाईटेंशन बिजली टावर से लटके मिले शव ,शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी बकरी चराने गई थी दोनों बच्चियां दुपट्टे से लटके मिले दोनों बच्चियों के शव मिलते ही इलाके मे सनसनी फैल गई जिसने भी यह खबर सुनी वह सन्न रह गया क्योंकि ऐसी घटना पहले कभी नही हुई घटना की सूचना पर पसगवां पुलिस एक घंटे बाद पहुंची और शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया इतनी बड़ी घटना होने की जानकारी जब एसपी पूनम को हुई तो वह घटनास्थल पर पहुंची और सीओ मितौली प्रदीप सिंह एसडीएम मोहम्मदी सहित भारी पुलिस बल पहुचा लेकिन पुलिस ने जांच के लिये ना फारेंसिक टीम बुलाई गई ना डाग टीम बुलाई गई।पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।पसगवां कोतवाली क्षेत्र के जीराबोझि गांव का मामला