सामाजिक कार्य ही हमारे जीवन जीने के मूल आधार है – अभिषेक मिश्र (एडवोकेट)
संजय ठाकुर
मऊ. जी हाँ हम बात कर रहे हैं पत्रकार/समाजसेवी अभिषेक मिश्र की, जो समाजसेवा के क्षेत्र में जनपद में कुछ अलग ही अपनी पहचान बना चुके है, जिनकी आज जनपद में चारो तरफ प्रंशसा हो रही है।
बताते चले कि कुछ लोग अपना जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से किसी होटल, घर-परिवार या फिर अपने अजीज दोस्तो के साथ मनाते है। लेकिन यह समाजसेवी/पत्रकार अभिषेक मिश्र अपने जन्मदिन को एक अलग ही अनोखे अंदाज में मनाते रहें है,ठीक उसी क्रम में आज भी एडवोकेट अभिषेक मिश्र ने अपना जन्मदिन मलिन बस्ती के बालमनुहारो के साथ अनोखे अंदाज से मनाया जो चर्चा का विषय बन गया। वे अपने जन्मदिन पर हर साल शहर के अंदर बसे मलिन मस्ती में रहने वाले गरीब बच्चो के साथ मनाते है और बच्चों को कापियां, किताबें,पाठ्य सामाग्री व मिठाइयां देकर उनके चेहरे पर भी खुशीया बिखेरने का प्रयास करते है।
आज भी मिश्र ने अपने जन्मदिन पर मलिन बस्ती में रहे बच्चों को कॉपी,किताब व इत्यादि सामानों के साथ ही मिठाइयां देकर उनके बीच रहकर चेहरे पर खुशी देने का प्रयास किया। उनके इस तरह से गरीब बच्चों के बीच जाकर अपना जन्मदिन मनाने से हर तरफ प्रशंसा हो रही हैं जो कि जनपद के सभी सम्भ्रांत लोगो के बीच एक चर्चा का विषय भी बना हुआ है। इस सम्बंध में अभिषेक मिश्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज मेरा जन्मदिन है,जीवन मे हमे जब भी कुछ अच्छा करने को मौका मिला तो अपने जीवन का वो हर एक मूल्यवान समय ऐसे ही सामाजिक कार्यो में समर्पित करता रहा हूँ।
आज के वर्तमान समय मे तो हर एक इंसान सिर्फ अपनों में ही व्यस्त जिये जा रहा है तो हम यदि इसी समय मे अपनो से निकल कर ऐसे जीवंत सामाजिक कार्यो के करने से एकाकी जीवन से निकल कर आत्मिक सुकून को प्राप्त करता हूँ जिसकी अनुभूति ही जीवन जीने का एक मात्र साध्य है।ऐसे में इन बच्चों के चेहरे पर खुशीया मेरे इस जीवन के लिए किसी भी पुरस्कार से कम नही है।