उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के अधिकारी डी के यादव शहीदों के लिये लिखा था सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, हो गये सस्पेंड
आदिल अहमद
मुजफ्फरनगर : सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे भी लोग है जिनके अन्दर देश हेतु तनिक भी प्रेम नही है। इसका जीता जागता उदहारण है कि पुलवामा हमले के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के कई मामले सामने आ रहे है। इसी क्रम में आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के प्रकरण में उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
मामला मुजफ्फरनगर जिले का है जहा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अमित कुमार के मुताबिक बेसिक शिक्षा अधिकारी डी के यादव के खिलाफ जिला अधिकारियों की सिफारिश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है। यादव जी ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले के संबंध में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद यादव के खिलाफ शिकायतें आईं और कुछ लोग शिक्षा विभाग के अधिकारी के घर के बाहर प्रदर्शन भी करने के लिए जुट गए। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि यादव की टिप्पणी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस बारे में राज्य सरकार के पास जानकारी भेजी। जिसके बाद डी के यादव को सस्पेंड किया गया।