जो अपना घर नही संभाल सकता वो देश क्या संभालेगा – नितिन गडकरी
आफताब फारुकी
नागपुर: 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर नितिन गडकरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ गुफ्तगू करते देखे गए थे, इससे पहले एक कार्यक्रम में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तारीफ की थी और इन सब के बाद सपने दिखाने वाले नेताओं की पिटाई का बयान देकर गडकरी चर्चा में आये थे और भाजपा के लिये एक परेशानी का सबब साबित हुवे थे। अब नितिन गडकरी अपने एक बयान से फिर से चर्चा में है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुवे कहा है कि पहले अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहिए क्योंकि जो ऐसा नहीं कर सकता, वह ‘देश नहीं संभाल सकता।
गडकरी, भाजपा की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को शनिवार को संबोधित कर रहे थे। गडकरी ने कहा, ‘मैं कई लोगों से मिला हूं जिन्होंने कहा है कि हम भाजपा, देश के लिए अपना जीवन समर्पित करना चाहते हैं। मैं ऐसे लोगों से कहता हूं, आप क्या कर रहे हैं और आपके परिवार में और कौन लोग हैं। वह बताता है कि मैंने अपनी दुकान बंद कर दी है क्योंकि वह ठीक से नहीं चल रही थी। घर में पत्नी, बच्चे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे कहता हूं, पहले अपने घर की देखभाल करें, क्योंकि जो अपना घर नहीं संभाल सकता, वह देश नहीं संभाल सकता। ऐसे में पहले अपना घर संभालें और अपने बच्चे, संपत्ति देखने के बाद पार्टी और देश के लिए काम करें। हालाँकि उन्होंने इसके बाद एक चैनल से बात करते हुवे कहा है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।