रजौरी में आईईडी ब्लास्ट, सेना के एक मेजर शहीद
आदिल अहमद
नई दिल्ली: पुलवामा हमले के आंसू अभी पूरी तरह बहे भी नही थे कि इसी बीच आज जम्मू-कश्मीर रजौरी में एक और ब्लास्ट की खबर आई है। बताया जा रहा है कि रजौरी में एक आईडी ब्लास्ट हुआ है, जिसमें सेना के एक अधिकारी शहीद हो गए हैं। इस हमले के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि आईडी को प्लांट किया गया था, जिसे डिफ्यूज करने के दौरान अफसर शहीद हो गए। वहीं समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, एक जवान घायल हो गया है। हालांकि, सेना की ओर से अभी तक कोई औपचरिक सूचना नहीं आई है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त हो रहे समाचारों के अनुसार आतंकियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोटक को निष्क्रिय करते वक्त सेना के मेजर रैंक के अधिकारी शहीद हो गए। अधिकारी सेना के इंजीनियरिंग कॉर्प्स में कार्यरत थे। उक्त घटना नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के 1।5 किलोमीटर की है जहा आईईडी को प्लांट किया गया था। दरअसल, रजौड़ी की यह घटना पुलवामा आतंकी हमले के महज 48 घंटों के भीतर आई है, जिसमें 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। दरअसल, इस घटना को लेकर पहले ऐसी सूचना मिली थी कि इस घटना के पीछे पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम यानी बैट का हाथ हो सकता है। बता दें कि पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम यानी कि बैट ऐसी टीम है जिसमें पाक सेना और आतंकी दोनों होते हैं। इनका काम मौका मिलते ही एलओसी पर भारतीय सेना के जवानों पर घात लगाकर हमला करना होता है। सीमा पर जितने भी जवानों के शव के साथ छेड़छाड़ हुई है उसके पीछे बैट का ही हाथ होता है।