लायंस क्लब उदय ने लगाया अन्नपूर्णा शिविर
गौरव जैन
रामपुर. लायंस क्लब रामपुर उदय के तत्वाधान मे शिवि पैलेस के आगे आज दो फरवरी, शनिवार को क्लब द्वारा अपनी स्थाई परियोजना अन्नपूर्णा के सतत एवं अनवरत ढाई वर्ष पूरे होने की उपलब्धि के उपलक्ष्य में विशेष भोजन वितरण शिविर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे हज़ारों की तदाद मे लोगो ने भोजन प्राप्त किया ।
लायंस क्लब रामपुर उदय द्वारा अनेक नेत्र परिक्षण, वृक्षारोपण, पाठ्यपुस्तक वितरण शिविर लगा कर निर्धन और जरूरतमंद लोगों की मदद की गयी है और प्रतिमाह दो बार “अन्नपूर्णा” शिविर लगा कर भूखे और गरीब लोगों को निशुल्क भोजन कराया जाता है। रिलीव द हंगर या भूख निवारण इस संस्था के मूल उद्देश्यों में से प्रमुख है।
उल्लेखनीय है कि लायंस क्लब रामपुर उदय पिछले ढाई वर्ष से अनवरत बगैर किसी व्यवधान के अन्नपूर्णा शिविर आयोजित कर रहा है। अब तक कुल बासठ अन्नपूर्णा आयोजित किये जा चुके हैं जिनमे पचास हज़ार से ज्यादा लोग अब तक भोजन प्राप्त कर चुके हैं। अन्नपूर्णा के प्रथम शिविर का आयोजन 02 जुलाई 2016 को किया गया था।
इस अवसर पर पूर्व रीजन चेयरपर्सन लायन आशीष सिंघल एवं पूर्व जोन चेयरपर्सन लायन निमिष सिंघल ने कहा की लायंस क्लब रामपुर उदय के इस प्रकार के स्थाई सेवाकार्य से अन्य संस्था व व्यक्ति भी सेवाकार्यो के लिए प्रेरित होगें। दरिद्र नारायण की सेवा ही वास्तविक धर्म है।
आज के शिविर की अध्यक्षता लायन समर्थ बंसल एवं संचालन सचिव लायन शोभित जैन ने किया। इस अवसर पर ज़ोन चेयरपर्सन सौम्य सिंघल विशेष रूप से उपस्थित रहे। आज के शिविर का प्रायोजन भारत के प्रमुख शेयर ब्रोकर ऍग्रोय फायनेंस लिमिटेड के स्वामी दिल्ली निवासी श्री के० एम्० अग्रवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्यतः अमित अग्रवाल, परीक्षित कपूर, अनुज गुप्ता, विमल रस्तोगी, शुभम सिंघल, रितेश जैन, सौरभ जैन, उमेश सिंघल, राकेश मित्तल, रेवती रमण अग्रवाल आदि ने सहयोग किया।