नकल माफियाओं के खिलाफ होगा गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही – सूत्र
अंजनी राय
लखनऊ: यूपी पुलिस अब नकल माफियाओ की कब्र खोदने की तैयारी कर रही है। सूत्रों ने बताया है कि बार बार हर साल नकल माफियाओ द्वारा बोर्ड की परीक्षा की शुचिता को तारतार करने के कारण शासन काफी गंभीर हो गया है औऱ इस समस्या से निपटने के लिये कठोर कदम उठाने के लिये कमर कस ली है।
शासन का मानना है कि नकल माफिया के सहारे पास होने वाले छात्र , लाखो होनहार छात्रों के हक को मारकर सरकारी नौकरियां प्राप्त कर ले रहे है। इस लाइलाज बीमारी को जड़ से मिटाने के लिये यूपी पुलिस नकल कराने, कॉपी लिखने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाने जा रही है। सूत्रों की माने तो लगभग 19 ऐसे नकल माफियाओ के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही पहली किस्त में होने वाली है जिसमे लगभग आधा दर्जन नकल माफिया बलिया जिले के है। शासन के द्वारा अगर यह कार्यवाई कर दी जाती है तो यूपी से नकल के लाइलाज रोग को दूर किया जा सकता है। ऐसी कार्यवाई को आमजन भी सपोर्ट करेगा।