अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला आया सामने प्रेमी युगल ने अपनी मर्जी से किया विवाह
तारिक़ खान
प्रयागराज जनपद के थाना क्षेत्र सोराव अंतर्गत एक अरसे से एक प्रेमी युगल जोड़ी द्वारा बड़े ही जद्दोजहद के बाद आखिरकार प्रेमी और प्रेमिका के घर वालों के बिना रजामंदी अपने वादा को निभाते हुए कोर्ट में जाकर शादी की औपचारिकता पूरी करते हुए पास के ही मंदिर में एक दूसरे को माला पहनाकर साथ रहने के लिए संकल्प लिया गया बताया जाता है कि आशीष कुमार गुप्ता 18 वर्ष पुत्र राज कुमार गुप्ता निवासी मोहम्मद पुर नौगवा उर्फ डोमनी माऊ थाना सोराम व आरती सरोज 23 वर्ष पुत्री बल्ले सरोज निवासी बलकरनपुर थाना सोरांव का विगत काफी दिनों से प्यार चल रहा था बता दें कि जब आरती के घर वाले उसकी शादी के लिए कहीं से रिश्ता ढूंढ कर सोचा कि उसकी शादी कर दें जबकि शादी की बात लगभग तय भी होना बताया जाता है उसी समय आरती अपने प्रेमी आशीष के साथ घर से निकल गयी सूत्रों की मानें तो दोनों युगल जोड़ी सोमवार 25 मार्च को तहसील कार्यालय में आकर कोर्ट मैरिज कर लिया साथ ही बने मंदिर में जा कर एक दूसरे को माला पहनाकर आजीवन साथ रहने के लिए भी संकल्प लिया गया गौरतलब है
कि प्रेमी प्रेमिका के घर वालों के बिना रजामंदी शादी तो कर ली गई परंतु कोर्ट मैरिज के दस्तावेज पर प्रेमी और प्रेमिका के पिता द्वारा ही अपनी फोटो व पहचान पत्र से ही शादी संपन्न कराया गया मजे की बात तो यह है कि प्रेमी के घर वाले यह भी कह रहे हैं कि हम अपने लड़के को बेदखल कर देंगे जहां इस बात को लेकर सारे दिन पूरे तहसील में चर्चा का विषय बना रहा जबकि उक्त मामले को लेकर कहा जा सकता है कि भले ही शादी सजातीय वाविजातीय ढंग से की गई है फिर भी मिसाल का रूप वा स्वरूप की संज्ञा देना कम नहीं होगा