चोरी के जेवरात व 30 हज़ार नगद रुपये साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार
मो आफ़ताब फ़ारूक़ी
जनपद फतेहपुर कोतवाली सदर के राधानगर में
दिनांक 07.03.19 को श्रीमती विमलेश कुमारी पत्नी स्व0 राम किशोर पाठक निवासी नई बस्ती राधानगर थाना कोतवाली के यहां जेवरात आदि अज्ञात चोरो द्वारा चोरी किये जाने कि सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत मु0अ0स0 183/19 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसके अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर के पर्वेक्षण में थाना कोतवाली द्वारा टीम गठित की गयी। जिसमें आज दिनांक 12.03.19 को जरिये मुखबिर की सूचना पर प्रभारी चौकी राधानगर मय टीम द्वारा बहुआ रोड राधा नगर पर निम्न अभियुक्त 1. श्यामलाल पुत्र रामप्रसाद नि0 ग्राम बक्श पुर राधानगर थाना कोतवाली फतेहपुर 2. शिवाप्रताप सोनकर पुत्र गणेश प्रसाद सोनकर निवासी नई बस्ती राधानगर को गिरफ्तार कर जामा तलाशी से दोनो के कब्जे से 20000 रु0 व बेचे गये जेवरात का एडवांस 10000 रु0 कुल 30000 रु0 बरामद हुए । पूछताछ पर बताया कि हम दोनो ने ही नई बस्ती राधानगर में श्रीमती बिमलेश कुमारी के घर में चोरी किया था सभी जेवरात शाह में रोशन सोनी (सोनी ज्वैलर्स) के हाथ बेच दिया हुं। जिसके निशानदेही पर रोशन सोनी को गिरफ्तार कर उसकी दुकान से चोरी का समस्त जेवरात बरामद किया ।
गिरफ्तार अभियुक्तः—
1. श्यामलाल पुत्र रामप्रसाद नि0 ग्राम बक्श पुर राधानगर थानाकोतवाली फतेहपुर
2. शिवाप्रताप सोनकर पुत्र गणेश प्रसाद सोनकर निवासी नई बस्ती राधानगर जनपद फतेहपुर
3. रोशन सोनी पुत्र सरजू प्रसाद निवासी शाह थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर
बरामदगीः—
नगद 30000 रु0 व चोरी किये गये जेवरात विवरण—(1. कमर का बिछुआ चांदी का 280 ग्राम 2.पैर का पायल चांदी का 150 ग्राम 3. तोड़िया चांदी का 50 ग्राम 4. विछिया चांदी का 10 ग्राम 5. सोने का कान का बाला 4 ग्राम 6. चांदी का एक अदद पायल 100 ग्राम 7. 03 अदद मंगल सुत्र सोने का 13 ग्राम 8. नाक की कील 100 मि0ग्रा0 9. 02 अदद चांदी की पेटी 500 ग्राम 10. चांदी का जोड़ा पायल 200 ग्राम 11. 04 अदद सोने की अंगुठी 10 ग्राम । कुल अनुमानित लागत 170000 रु0)
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 श्री कालिका प्रताप सिंह (प्रभारी चौकी राधानगर)
2. मुख्य आरक्षी श्री गिरीश कुमार सिंह
3. आरक्षी श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह
4. आरक्षी श्री कुम्भकरण पटेल
5. आरक्षी श्री राकेश कुमार यादव
6. आरक्षी श्री दीपक कुमार