टीम हो जाएं सक्रिय, कार्य सम्बन्धी रिपोर्टिंग समय से करेंः सीडीओ

सभी एसडीएम, फ्लाइंग स्क्वायड व अनुवीक्षण से जुड़ी समस्त टीमों को कराया दायित्व बोध

अंजनी राय

बलियाः लोकसभा निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए सीडीओ बद्रीनाथ सिंह व मुख्य कोषाधिकारी प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी टीमों के साथ बैठक की। इसमें मुख्य कोषाधिकारी ने एक-एक टीमों को बारी बारी से उनके दायित्वों का बोध कराते हुए सक्रिय हो जाने को कहा। रिपोर्टिंग की स्थिति ठीक नहीं होने पर कड़ी चेतावनी भी दी।

सीडीओ बद्रीनाथ सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग की मंशानुरूप आचार संहिता का अनुपालन कराना है। कहीं भी कोई सूचना मिले तो उसे पूरी गंभीरता से लेना है। कंट्रोल रूम प्रभारी को निर्देश दिया कि निर्धारित प्रपत्र पर सूचना भरकर रोजाना उपलब्ध कराते रहें, ताकि उसे आयोग को भेजा जा सके।

बैंक से संदेहास्पद निकासी पर रहेगी नजर, एटीएम कैश वैन पर फाॅलो करने होंगे ये नियम

– मुख्य कोषाधिकारी प्रकाश सिंह ने कहा कि बैंक से संदेहास्पद निकासी पर पैनी नजर रखी जाएगी। लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिया कि सभी बैंकर्स की बैठक कर कैश ले जाने के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दें। संदेहास्पद निकासी की सूचना प्रतिदिन देते रहेंगे। एटीएम से कैश ले जाने वाहन में थर्ड पार्टी का पैसा नहीं हो, यह सुनिश्चित कराएं। कैश ले जाते समय उससे सम्बन्धित कागजात साथ रहे और सभी कर्मचारी अपनी आफिसियल आईडी के साथ रहें।

रिपोर्टिंग में आबकारी विभाग फेल, चेतावनी

– चुनाव में आबकारी विभाग की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। पहले से ही स्पष्ट निर्देश थे कि शराब की विक्री और भंडारण की सूचना प्रतिदिन देना है, लेकिन आबकारी विभाग नहीं दे रहा है। सीडीओ बद्रीनाथ सिंह ने चेतावनी दी कि विक्री व भंडारण की सूचना प्रतिदिन और अवैध शराब जब्ती व एफआईआर की सूचना एक दिन बीच लगाकर दें। यह भी निर्देश दिया कि औसत से अधिक विक्री जहां हो, उन दुकानों के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट दें। समय से रिपोर्टिंग नहीं हुई तो इसकी शिकायत आयोग को भेज दी जाएगी और कड़ी कार्रवाई के जिम्मेदार खुद दोषी ही होंगे।

प्रिंटिंग प्रेस मुद्रकों के साथ कर लें बैठक

– मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने सभी सहायक रिटर्निंग आॅफिसर/उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रिन्टिंग प्रेस वालों के साथ एक बैठक कर लें। उन्हें निर्देशित कर दें कि ऐसा कोई मैटर प्रकाशित नहीं करेंगे जिससे किसी की व्यक्तिगत भावना को ठेस पहुंचे। किसी भी प्रकार का पोस्टर या पम्पलेट छपवाने से पहले प्रकाशक को जरूरी औपचारिकता पूरी करनी होगी। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के प्रिंटिंग प्रेस वालों को इसकी जानकारी उपलब्ध करा दें और इसका अनुपालन कराएं।

मैरेज हाल वालों से लें शपथ पत्र

शादी विवाह या सामुदायिक भवनों में उपहार सामग्री या भोजन वितरण की जांच भी करते रहें। मैरेज हाॅल की बुकिंग की सूचना एसडीएम के पास होनी चाहिए। शादी या अन्य किसी समारोह से जुड़ा कार्ड भी मंगा लें। सीडीओ ने कहा कि एहतियात के तौर पर सभी मैरेज हाॅल मालिकों से इस आशय का एक शपथ पत्र लें कि कार्यक्रम किसी राजनैतिक दल के प्रयोजनार्थ या उससे सम्बन्धित नहीं है और किसी अभ्यर्थी से कोई मदद नहीं ली गयी है।

एक पदाधिकारी को एक ही वाहन

– जनसभाओं के व्यय योजना के साथ अनुमति आदि का भी विशेष ध्यान रखें। बताया कि पार्टी पदाधिकारी को एक ही वाहन अनुमन्य होगा और वह भी उसी जिले के लिए। वाहन परमिट जिसके लिए होगा वही उस पर बैठेगा। इसकी अनुमति देते समय वाहन स्वामित्व को बकायदा जांच लें। जब्ती की रसीद की प्रति भी सबको दी गयी। प्रचार आदि के समय की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *