जनपद बरेली के इनामियॉ हिस्ट्रीशीटर बदमाश को रामपुर पुलिस ने मुठभेड़ कर किया गिरफ्तार

गौरव जैन

 शिवहरी मीना, पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा जनपद में इनाम घोषित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 09-03-2019 को थाना केमरी, रामपुर पुलिस वारण्टी, वॉछित तथा छठॅ की धर पकड हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखविर से सूचना मिली कि पीलाखार डैम से पास कुछ बदमाश बैठे है जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर थाना केमरी, रामपुर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तथा उनको ललकारा तब उक्त बदमाशों नें पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया, पुलिस द्वारा घेरा बन्दी करके आत्मरक्षा हेतु जवाबी फायरिंग की गयी जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी तथा अन्य बदमाशों को पकडने के लिए पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा मय फोर्स के साथ जंगल में काम्बिंग की गयी लेकिन बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गये। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया, जहॉ से उसे उच्च संस्थान उपचार हेतु रैफर कर दिया गया।
गिरफ्तार बदमाश का नाम ओमकार पुत्र दर्शन सिंह निवासी ग्राम जोलपुर की मडैया थाना पटवाई रामपुर है जोकि हिस्ट्रीशीटर एवं शातिर किस्म का अपराधी हैं और लूट चोरी तथा अन्य गम्भीर घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पकडा गया इनामी हिस्ट्रशीटर बदमाश जनपद बरेली द्वारा दिनांक 24-09-2018 को अपने साथियों के साथ मिलकर अमर फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प के कैशियर से दिन दहाडे नेशनल हाईवे 24 पर 05 लाख 82 हजार रूपये की सनसनी घटना को अंजाम दिया गया था के सम्बंध में थाना मीरगंज, पर पंजीकृत मु0अ0सं0-378/18 धारा 395/506/34/412 भादवि में लगातार वॉछित चल रहा था तथा लगातार फरार होने की स्थिति में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा दिनांक 03-10-2018 को 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
हिस्ट्रशीटर बदमाश ओमकार के कब्जे से 01 देशी तमंचा 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस तमंचे में फसा हुआ तथा वही पर पडा हुए एक 315 बोर का खोखा कारतूस, मौके 01 मोटर साईकिल बजाज प्लसर यूपी 22 ए.सी 0923 रंग काला, 02 मोबाईल फोन तथा 3200 रूपये नगद बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्त ओमकार द्वारा बताया गया कि दिनांक 03-01-2019 को दण्डिया बजार से एक व्यक्ति की मोटर साईकिल रूकवाकर 01 लाख 52 हजार की लूट की थी और मौके से फरार हो गये थे। इस सम्बंध में वादी श्री अजरूद्दीन पुत्र अल्लाउद्दीन निवासी मौहल्ला इमामबाडा कस्बा व थाना केमरी, रामपुर पर मु0अ0सं0-02/19 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्त से 3200 रूपये नगद बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना केमरी, रामपुर के मु0अ0सं0-69/19 धारा 307 भादवि (पुलिस पर फायरिंग) मु0अ0सं0-70/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट तथा मु0अ0सं0-02/19 धारा 378/18 धारा 395/506/34/412 भादवि के अर्न्तगत कार्यवाही जा रही है।
ओमकार पुत्र दर्शन सिंह का आपराधिक इतिहास में 15 मुकदमे दर्ज है एच.एस-87/ए मु0अ0सं0-1315/09 धारा 302 भादवि थाना पटवाई, रामपुर। मु0अ0सं0-205/10 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना पटवाई, रामपुर। मु0अ0सं0-650/10 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना पटवाई, रामपुर।मु0अ0सं0-694/10 धारा 398/401 भादवि थाना पटवाई, रामपुर।मु0अ0सं0-695/10 धारा 25 ए आर्म्स एक्ट थाना पटवाई जनपद रामपुर ,मु0अ0सं0-1552/10 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट थाना पटवाई, रामपुर ।मु0अ0सं0-575/12 धारा 379/411 भादवि थाना मीरगंज, बरेली। मु0अ0सं0-333/14 धारा 25 ए,आर्म्स एक्ट थाना मीरगंज, बरेली।मु0अ0सं0-331/14 धारा 394/411 भादवि थाना मीरगंज, बरेली ।मु0अ0सं0-169/14 धारा 394/411 थाना मझौला जनपद मुरादाबाद। मु0अ0सं0-330/14 धारा 307 भादवि थाना शाहबाद, रामपुर।,मु0अ0सं0-02/19 धारा 395/506/34/412 भादवि थाना मीरगंज, बरेली। मु0अ0सं0-69/19 धारा 307 भादवि थाना केमरी, रामपुर। मु0अ0सं0-70/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना केमरी, रामपुर।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
श्री दिनेश गौड प्रभारी निरीक्षक थाना केमरी उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह ,उ0नि0 श्री यशपाल सिंह ,तेज सिंह ,भारत सिंह विमल कुमार ,विनोद कुमार रोहित कुमार आदि मौजूद रहे ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *