भट्टा मजदूर की झोपड़ी में लगी आग , 8 लोग झुलसे , दो मासूम बच्चो की मौत
तब्जील अहमद
कौशांबी जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर मडूकि गांव में भट्टा मज़दूर की झोपड़ी में भोर लगभग 4 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी । झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के 8 लोग आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए , जिसमे दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गयी । जिस वक्त यह घटना हुई पूरा परिवार झोपड़ी में सो रहा था । झोपड़ी में धुंए का गुबार भरने के कारण पिता दीनानाथ की आंख खुली तो उसके होश उड़ गए । दीना नाथ ने सभी को नीद से उठाया और भाग कर बाहर निकला । लेकिन जब तक सभी लोग झोपड़ी से बाहर आते तब तक पुआल से बनी झोपड़ी आग की लपटों में तब्दील हो गयी । आग की लपटों में घिरे 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गए । जिसमें शत्रुघन ( 7 वर्ष ) महगू ( 9 वर्ष ) की दर्दनाक मौत हो गयी । सूचना मिलने के बाद मंझनपुर कोतवाल सहित डीएम व एसपी घटना स्थल पर पहुचे , पुलिस की मदद से ग्रमीणों ने किसी तरह सभी झुलसे लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया , डॉक्टरों ने प्रथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के एसआरएन के लिए रेफर कर दिया । जहा तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है । वही पिता दीनानाथ ने दो चौकीदारों से रंजिश की बात कही है । जबकि डीएम और एसपी ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया ।
BYTE– दीनानाथ — पिता
BYTE– सुदीना — दीनानाथ का छोटा भाई