दिल्ली में शीला दीक्षित से मिले फैसल लाला
गौरव जैन
गठबंधन और टिकट को लेकर चर्चा की
रामपुर 9 मार्च 2019 को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल लाला दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षीत से मिले और उनसे लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की।
फैसल लाला ने कहा कि हमने 2017 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था जिसका नतीजा अच्छा नही रहा गठबंधन से हमारी पार्टी का कार्यकर्ता और संगठन दोनों कमज़ोर हुए हैं कहा उत्तर प्रदेश में लगभग 30 सालों से कांग्रेस सत्ता में नही है उसकी वजह यह है कि सपा और बसपा दोनों पार्टियां कांग्रेस का वोट बैंक लेकर वजूद में आई हैं और दोनों ने हमेशा जात बरादरी के नाम पर लोगो को इस्तेमाल किया है लेकिन अब जनता समझ गयी है और कांग्रेस की तरफ नज़रे लगाए देख रही है अगर अब हमने फिर से लोकसभा में गठबंधन किया तो न सिर्फ कांग्रेस का कार्यकर्ता और संगठन कमज़ोर होगा बल्कि उत्तर प्रदेश की आम जनता का भी मनोबल टूट जाएगा।
फैसल लाला ने कहा कि सपा बसपा के गठबंधन से कांग्रेस को फायदा होगा अगर कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ती है तो दोनों पार्टीयों के जिन नेताओं के गठबंधन के कारण टिकट कटेंगे उनमें से आधे सपा के और आधे बसपा के मज़बूत लोग कांग्रेस में शामिल हो जाएगें जिसका फ़ायदा हमें न सिर्फ लोकसभा चुनाव में मिलेगा बल्कि बहुत आसानी से 2022 में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में हुकूमत बना सकती है।
फैसल लाला ने रामपुर लोकसभा से टिकट का मुतालबा भी किया जिस पर शीला दीक्षित ने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि तुम्हारे जैसे मज़बूत नौजवान जो हर वक्त जनता की लड़ाई लड़ते हैं वह चुनाव मैदान में उतरे।
गठबंधन पर कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे कार्यकर्ता का मनोबल न टूटे और एक बार फिर कांग्रेस न सिर्फ देश में बल्कि उत्तर प्रदेश में भी हुकूमत बनाए और जनता के लिए समर्पित होकर काम करे।
इस मौके पर आसिम मलिक, शिराज़ जमील खान आदि लोग मौजूद रहे।