राजरस्थान के कण्टेनर में लदी 52 बाइक , ख़ाक में मिली
आफ़ताब फ़ारूक़ी
प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र के करमाहा नदी के पुल के समीप शनिवार की शाम संदिग्ध परिस्थिति में बाइक लदी एक कण्टेनर में आग लग गयी। आग लगते ही मौके पर हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कन्टेनर में लदी सभी बाइक जलकर खाक हो गयीं।
बंगौलर से एक कण्टेन 52 बाइक लादकर पटना जा रहा था। बताया जाता है कि कण्टेनर RJ 14 G5 / 9153 चालक विमलेश मिश्रा निवासी कनेवरा थाना माण्डा प्रयागराज का रहने वाला है। जब वह रास्ते में था तो घर से फोन आया कि उसकी पत्नी तबियत खराब हो गयी है। जिसे देखने के लिए वह कण्टेनर लेकर अपने गांव पहुंच गया। जहां वह के कंडक्टर घर चला गया।
इसी बीच संदिग्ध परिस्थिति में कण्टेनर में आग लग गयी। आग लगते ही मौके पर हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कन्टेनर में लदी सभी बाइक जलकर खाक हो गयीं।