निजी आईटीआई कॉलेज के छात्रों ने छात्रवृत्ति के लिए किया प्रदर्शन
अंजनी राय
आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र के चुनुगपार, जीयनपुर और रजादेपुर में स्थित निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पिछड़ा वर्ग की छात्रवृत्ति न आने से आक्रोशित छात्रों ने मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने सीडीओ डीएस उपाध्याय को प्रार्थना पत्र दिया।
आरोप लगाया कि पिछड़ा वर्ग के छात्रों की राशि उनके खाते में नहीं आई है। पैसा न आने की वजह से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। मांग किया कि सामान्य व अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति वर्ग के संतुलित छात्रवृत्ति पिछड़े वर्ग के छात्रों को दी जाए। संपूर्ण समाधान दिवस पर सीडीओ ने बताया कि धन आने के उपरांत छात्रों के खातों में छात्रवृत्ति भेज दी जाएगी।