बलिया : भाजपा के अन्दर विरोध के बाद भदोही के सांसद व बलिया से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त के समर्थन में उतरे मंत्री और विधायक
अंजनी राय
बलिया: भदोही के निवर्तमान भाजपा सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त को बलिया लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित होने के बाद विरोध का स्वर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को जहां सांसद भरत सिंह ने जनता के नाम पत्र जारी कर मामले को भावात्मक मोड़ देने का प्रयास किया वहीं गुरुवार को कुछ लोगों ने पार्टी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर वीरेन्द्र सिंह गो बैक का पोस्टर लहराया।
विरोध प्रदर्शनों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी होने लगी थीं। खासकर सोशल मीडिया पर मस्त के टिकट कटने की खबर भी आती रही। इसी बीच प्रदेश सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी समेत बलिया सदर व बैरिया विधायक ने बयान जारी कर सारे कयासों पर पानी फेर दिया। भाजपा के तीनों नेता प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त के समर्थन में लामबंद हो गए और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के फैसले को स्वीकार करते हुए मस्त को जिले का सपूत करार दिया।
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री उपेन्द्र सिंह ने कहा है कि “पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के फैसले का हम स्वागत करते हैं। नेतृत्व का यह निर्णय शिरोधार्य है। पूरी दमदारी से वीरेन्द्र सिंह मस्त को चुनाव जीता कर संसद में बैठाने का काम किया जाएगा।”
अपने विवादित बयानों के लिए जाने पहचाने जाने वाले बौरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा है कि “पार्टी नेतृत्व ने एक सांसद को नहीं बल्कि केन्द्रीय मंत्री के प्रबल दावेदार को हमारे बीच प्रत्याशी बनाकर भेजा है। वीरेन्द्र सिंह मस्त भदोही के सांसद होने के साथ ही जिले के सपूत भी हैं।”
आनंद स्वरुप, विधायक बलिया सदर ने कहा कि पार्टी नेतृत्व का फैसला हम सब को स्वीकार है। पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के बल पर वीरेन्द्र सिंह मस्त को चुनाव जिताकर सांसद बनाने का काम करेंगे