घोसी के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र रूपेंद्र भारती के संग
घोसी /मऊ (रूपेंद्र भारती) घोसी कोतवाली क्षेत्र के जलईपुर मसीना गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गया और मारपीट कर लिया ।जिसमे एक महिला जख्मी हो गयी ।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के जलईपुर मसीना गाँव निवासिनी दुर्गावती देवी पत्नी विनोद को गांव के ही राजेश पुत्र जीउत बंधन ,जिउतबन्धन पुत्र खिचड़ी, शिवशंकर पुत्र जिउतबन्धन एवं भानु पुत्र रामसेवक ने 18 मार्च की शाम को 6 बजे के आसपास पुरानी रंजिश को लेकर गाली देने लगे ।विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिये ।इस सम्बन्ध में घोसी कोतवाली पुलिस पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाई कर रही है ।
घोसी /मऊ (रूपेंद्र भारती) होली के पर्व एवं चुनाव को ध्यान में रखकर क्षेत्राधिकारी घोसी नंदलाल एवं प्रभारी निरीक्षक बीडी पाण्डेय के नेतृत्व में आरआरएफ एवं घोसी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को मझवारा मोड़ से मधुबन मोड़ तक फ्लैग मार्च करके चेताया कि अराजक तत्व स्वयं में सुधार लाये अन्यथा उनके साथ शख्ती से निपटा जायेगा ।अराजक तत्वों का चिन्हीकरण कर लिया गया है ।जल्द ही उनके साथ कार्यवाई की जायेगी ।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी घोसी नंदलाल, प्रभारी निरीक्षक बीडी पाण्डेय सहित आरआरएफ व घोसी कोतवाली पुलिस की टीम मौजूद रही ।