सचिव पर गुंडई और मारपीट का व्यापारी ने लगाया आरोप
फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी/ यू तो सूबे की सरकार किसानों और व्यपारियो को व्यापार करना सरल बना रही है लेकिन उनके प्रशासनिक अधिकारी सरकार की मंशा पर पलीता दिखा रहे है। ताजा मामला लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील का है जहां मंडी समिति में मंडी सचिव ने एक व्यपारी को नजराना न देने पर कमरे में बंद कर मारा पीटा और उसके कपड़े फाड़ मोबाइल ,पैसे छीन लिये।
पीलीभीत के रहने वाले व्यपारी नईम ने बताया वो अपना व्यपार नियम के अनुसार कर रहा है। उसका मंडी का लाइसेंस बना हुआ है। लेकिन मंडी सचिव उन पर नजराना देने का दबाव बना रहे है। मन करने पर अपने आवास पर बुला कमरे में बंद कर मारा पीटा और उनके चुंगल से छूटे व्यपारी ने थाना पलिया में अपनी शिकायत दर्ज करवाई।