एसडीएम ने किया बूथों का निरिक्षण
रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ उपजिलाधिकारी घोसी डाक्टर सीएल सोनकर एवं क्षेत्राधिकारी घोसी नंदलाल ने घोसी क्षेत्र के दर्जनों संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर उसके समाधान का प्रयास किया तो वही लोगों के शस्त्रों को भी जमा कराया गया ।
उपजिलाधिकारी घोसी डाक्टर सीएल सोनकर एवं क्षेत्राधिकारी घोसी नन्दलाल ने हमीदपुर , बड़ागांव , नदवासराय , रघौली , मिश्रौली रामनिधि , दादनपुर अहिरौली ,फतेहपुर तालनरजा सहित अन्य बूथ स्थलों का घोसी एवं कोपागंज पुलिस के साथ निरीक्षण कर रास्ता , पेयजल , दैनिक क्रियाओं की सुविधाओं की जानकारी लेने के साथ ही हिस्ट्रीशीटरों के बारे में विस्तार से जानकारी करके उनसे मिले ताकी भविष्य में कोई परेशानी न हो । इसके साथ ही लोगों से शस्त्र भी जमा कराया गया और शेष लोगों को यथाशीघ्र जमा करने को कहा गया । चिन्हित अराजक तत्वों के बारे में भी लोगों से जानकारियां लेकर आवश्यक कार्यवाई हेतु निर्देशित किया गया ।