रेलवे ने फिर उड़ाया आचार संहिता की धज्जिया, चाय की कप पर लिखा मिला मैं भी चौकीदार, सोशल मीडिया पर हुई फजीहत के बाद रेलवे ने ये दिया जवाब
अनीला आज़मी
नई दिल्ली. इस बार लोकसभा चुनावों में लगता है भाजपा के समर्थको द्वारा आचार संहिता की धज्जिया उड़ाने का रिकार्ड बनाने का मन बना हुआ है। अक्सर ही आचार संहिता की धज्जिया उड़ाने वाली खबरों से आप रूबरू हो रहे होंगे। इस बार खबर थोडा हट कर है। इस बार रेलवे के ठेकेदार द्वारा चलती ट्रेन में अचार संहिता की धज्जिया उड़ाई है।
#chowkidar #IRCTC #Jumla #ElectionCommissionOfIndia @BJP4India @INCIndia
And the cup runneth over… pic.twitter.com/6P2rYkzXqf
— Biker Mahseer (@Bikermahseer) March 29, 2019
मामला आज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हुआ यु कि ट्रेन में चाय की सप्लाई में जिस कागज़ के गिलास का प्रयोग हो रहा था उसके ऊपर एक संस्था द्वारा मैं भी चौकीदार शब्द के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोटो लगा हुआ था। इसकी शिकायत एक यात्री ने किया। यात्रियों ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें जिन पेपर कपों में चाय दी गई उस पर ‘मैं भी चौकीदार’ लिखा था। काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री द्वारा पेपर कप की तस्वीर के साथ किया गया ट्वीट वायरल होने पर रेलवे ने कहा कि उसने कप हटा लिए हैं और ठेकेदार को दंडित किया है।
ऐसा दावा किया गया कि इन कपों में दो बार चाय दी गई। कप पर विज्ञापन एनजीओ ‘संकल्प फाउंडेशन’ ने दिया था। कुछ दिन पहले रेलवे पर चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाली टिकटें जारी करने के आरोप लगे थे। बाद में रेलवे ने सफाई दी कि यह अनजाने में हुई गलती है।